रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का काम नहीं रुकेगा. जल्द कोरोना वैक्सीन का डोज प्रदेश में पहुंचने वाला है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है. राज्य को जल्द ही 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज भारत सरकार से मिलने वाली है. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को भरोसा दिया है कि जल्द वैक्सीन की खेप भेजी जाएगी.
CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी. क्योंकि जल्द ही भारत सरकार से वैक्सीन आने वाली है. तबतक की अवधि के लिए अभी राज्य में वैक्सीन उपलब्ध हैं. वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा.
सरगुजा में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में 54 पॉजिटिव, 15 दिन में 7 मौत
4 से 5 दिनों का बचा था खुराक
कोरोना वैक्सीन की बात की जाए तो अबतक प्रदेश में 7 बार में कुल 16.72 लाख टीके भेजे गए हैं. 16 जनवरी से प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अबतक प्रदेश में 12 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य टीकाकरण अधिकारी अमर सिंह ठाकुर ने बताया था कि सिर्फ 4 लाख टीके ही बचे हैं. रविवार होने की वजह से सिर्फ 4 से 5 दिन ही टीका चल पाएगा. 12 लाख टीके की डिमांड केंद्र सरकार से की गई थी. डिमांड के बाद से इंतजार चल रहा था. कब कोरोना वैक्सीन भेजे जाने की बात केंद्र की ओर से कही गई है.