रायपुर : निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने अपने निलंबन को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण यानी कि केट में चुनौती दी है, जिसके बाद कैट ने मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. साथ ही 5 अगस्त तक मुकेश गुप्ता को पूछताछ के लिए न बुलाए जाने को भी कहा है.
दरअसल, निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने केट में अपने निलंबन को चुनौती देते हुए कहा है कि, 'उन्होंने प्रदेश में बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है. इस दौरान उन्होंने ईओडब्ल्यू में रहते हुए आलोक कुमार प्रकरण में की गई कार्रवाई की भी जानकारी कैट को दी है.