रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 हो गया है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 300 के पार हो गई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 315 हैं. 83 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं. रायपुर एम्स में 88, कोविड अस्पताल माना में 94 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं कोविड अस्पताल बिलासपुर में 52 मरीजों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 24 तो मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेली जिला है. राहत की बात ये है कि नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.
देखिए किस जिले में कितने मरीज-
- मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस.
- बिलासपुर में 46 एक्टिव केस.
- राजनांदगांव और बालोद जिले में 34 एक्टिव केस.
- जशपुर और बलौदाबाजार में 16-16 एक्टिव केस.
- बेमेतरा में 15 कोरोना के एक्टिव केस.
- रायगढ़ में 13 कोरोना के एक्टिव केस.
- कोरबा में 12 एक्टिव केस.
- जांजगीर-चांपा में कोरोना के 10 एक्टिव केस.
- बलरामपुर में 9 एक्टिव केस.
- कोरिया में कोरोना के 8 एक्टिव केस.