रायपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति ने जताई है. शिवराज ने नेहरू पर निशाना साधते हुए उन्हें 'अपराधी' कहा था. इस पर राज्य के मंत्री मोहम्मद अकबर ने शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें इतना ज्ञान होना चाहिए की कैसी बयानबाजी करनी है.
दरअसल शिवराज ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नेहरू को अपराधी कहा था जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है. शिवराज के बयान पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि जिसकी जैसी मानसिकता, वैसे ही बयानबाजी कर रहे हैं. पूरा भारत देश जानता है कि नेहरू जी आजादी की लड़ाई के लिए महीनों तक जेल में रहे हैं.
नेहरू जी ने देश के लिए क्या-क्या किया है, ये उनको बताने की जरूरत नहीं है. नेहरू जी के लिए हमेशा सम्मान से बात होनी चाहिए. यह बताने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि देश के विकास में उन्होंने क्या-क्या काम किया है.