रायपुर : राज्य सरकार की ओर से मीसाबंदियों की सम्मान निधि पर रोक लगा दी गई थी, जिसे लेकर मीसाबंदी अब सड़को पर उतर आए है और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र सेनानी संघ के बैनर तले किया जा रहा है.
लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि राज्य सरकार मीसाबंदियों को 2008 से सम्मान निधि दे रही है, लेकिन नई सरकार बनने के साथ ही अब भौतिक सत्यापन के नाम पर सम्मान निधि पर रोक लगा दी गई है.
राज्य सरकार ने जनवरी 2019 में सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर वेरिफिकेशन करने को कहा था. इसके बाद से प्रदेश के सभी मीसाबंदियों की सम्माननिधि पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में प्रदेशभर में मीसाबंदियों को 9 महीने से सम्मान निधि नहीं मिल पा रहा है