रायपुर : प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठग आईपीएस, आईएएस अधिकारी या मंत्रियों को निशाना बना रहे हैं. कुछ समय पहले ही नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था. अब उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. मंत्री उमेश पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना ट्वीट कर दी है.
पढ़ें- रायपुर: मंत्री शिव डहरिया का फेसबुक में बना फर्जी आईडी, कर रहे पैसे की मांग
मंत्री उमेश पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना ट्वीट करके दी है. उमेश पटेल ने लिखा कि 'सुप्रभात मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसके माध्यम से यदि कोई आप से बात करने या जोड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें. साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गई है. असुविधा के लिए खेद है'
ठग पैसे की करते हैं डिमांड
मंत्री उमेश पटेल के फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना साइबर सेल को दे दी गई है. साइबर सेल जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहा है. इस तरह के पहले भी कई मामले देखे गए हैं. कुछ समय पहले मंत्री शिव कुमार डहरिया के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठग कांग्रेस नेताओं से पैसे की डिमांड कर रहे थे. शिव कुमार डहरिया की फर्जी अकाउंट से चैट कर रहे बदमाशों ने उनसे 20 हजार रुपये की डिमांड की थी.