रायपुर: प्रदेश में सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है. इसके लिए PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि वे चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के बाद पूरे प्रदेश की सड़कों की जांच करने के लिए प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे.
चुनाव के बाद सड़कों का करेंगे निरीक्षण
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'प्रदेश में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. जैसे ही चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव पूरे होंगे उसके बाद सड़कों की जांच के लिए मैं प्रदेश के दौरे पर जाऊंगा. जशपुर से शुरू करके बाई रोड मैं पूरे प्रदेश में निकलूंगा'. उन्होंने कहा कि वे अपने साथ विभाग के बड़े अधिकारियों को भी रखेंगे ताकि जांच की रिपोर्ट बनाई जा सके. साथ ही किस तरीके से रोड का विकास किया जाना है इस पर भी चर्चा की जा सके.
मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश के सभी सड़कों का निरीक्षण करेंगे और उनके साथ ही जो उनके विभाग के बड़े अधिकारी हैं वह भी इस दौरे में उनके साथ रहेंगै.