रायपुर: राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 29 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली.
बता दें कि माघ पूर्णिमा के दौरान 9 से 21 फरवरी महाशिवरात्रि तक मेले का आयोजन किया जाएगा. बैठक में मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों के अफसरों को जानकारी के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़े: मतगणना की प्रक्रिया देर रात तक रही जारी, मुख्यालय लौटे मतदानकर्मी
बैठक में कलेक्टर, सह अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला, स्थानीय समिति, पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत मंडल, पर्यटन मंडल, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी और राजिम माघी पुन्नी मेला केन्द्रीय समिति के सदस्य शामिल रहे.