रायपुर : ETV भारत ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के कुशल नेतृत्व के चलते मोदी कैबिनेट में काम करने का अवसर मिला है. पीएम मोदी के साथ काम करना एक अनूठा अनुभव है. अभी तक का अनुभव काफी शानदार रहा है.
सवाल- संसद का जो सत्र रहा है काफी एतिहासिक सत्र रहा है. आप लोगों ने कई महत्वपूर्ण बिल पास कराने में सफलता हासिल की है, किस तरह से आप लोग रणनीति बनाते थे?
जवाब- देश के अजादी के बाद 17वीं लोकसभा में पहली बार लोकसभा के अंदर बहुत सारे काम हुए. लोकसभा में 40 विधेयक पास हुए थे, जिसमें 35 विधेयक पारित हुए और 35 विधेयक राज्यसभा में प्रस्तावित हुए, जिसमें से 32 विधेयक पारित हुए. राज्यसभा जहां हमारी बहुमत नहीं है, उसके बाद भी जिस तरह सबका साथ सबका विकास के साथ सभी छोटे-छोटे दलों ने हमारा सहयोग किया, जिससे कई बिल पारित हुए, जिसमें से तीन तलाक, आधार कार्ड, मोटर एक्ट ऐसे बहुत सारे निर्णय हुए, उसमें सबसे एतिहासिक फैसला था 370 और 35 A.
पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 'स्पेशल 6' महिला मंत्री
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जम्मू और कश्मीर की जनता परेशान थी और लेह लद्दाख के लोग भी बहुत दिनों से इस बात का इंतजार कर रहे थे. पुरानी सरकार की कुछ गलतियों के कारण जम्मू कश्मीर का मामला देश के अंदर था, जिसको हटाने में कामयाबी मिली है. केंद्रशासित राज्य घोषित किया गया है, जिसके विकास के लिए हर मंत्रालय प्लान कर रहा है, जिससे दोनों केंद्रशासित राज्यों का विकास हो.
सवाल- तीन तालाक को अपराध के दायरा में लाना, ये मामला महिलाओं से जुड़ा हुआ है, किस तरह का अनुभव रहा आपका संसद में इसे पारित कराने के दौरान?
जबाव- खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं ऐसे वक्त में सांसद बनी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. हम सब जमीनी स्तर पर काम करते हैं. हमारे साथ कई मुस्लिम महिलाएं भी काम करती हैं. उनको भी ये यकीन था कि इस नर्क से मोदी ही मुक्ति दिला सकते हैं. हम सब के लिये ये एतिहासिक मौका था.