रायपुरः सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री अमरजीत भगत और मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे. सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के समर्थन में मेटापाल और नकुलनार में सभा को संबोधित किया.
यहां मीडिया से बातचीत में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के मूलभूत खाद्यान चना, चावल और नमक की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है. पिछली सरकार के अपेक्षा उन्हें ज्यादा मात्रा में और उम्दा क्वालिटी का अनाज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी इलाके में 5 किलोग्राम चावल दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें 10 किलोग्राम चावल दिया जाता है. इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आदिवासी को उनके जमीन का हक दिलाने के लिए पट्टा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी जनसमुदाय कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी कार्यों को नहीं भूलेगी. उन्होंने उपचुनाव में जीत का दावा किया.
मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि नक्सली क्षेत्र है लेकिन कार्यकताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे और जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे.
बता दें कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसका परिणाम 27 सितंबर को घोषित होना है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जुट गई हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में उतरी हैं. दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 21 सितंबर की शाम चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा.