रायपुर: साय कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हुआ. सीएम और डिप्टी सीएम के बाद 9 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. कैबिनेट विस्तार में इस बार आलाकमान के निर्देश पर पार्टी ने नए विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी से नवाजा है. बीजेपी ने पुराने और वरिष्ठ विधायकों को इस बार मंत्री पद से दूर रखा है. रमन सिंह सरकार में पीएचई मंत्री रहे केदार कश्यप को जरूर पार्टी ने रिपीट किया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद केदार कश्यप ने पीएम और और विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.
''कांग्रेस नकली आदिवासी को मौका देती थी'': केदार कश्यप ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नकली आदिवासी को मौका देती थी. बीजेपी ने आदिवासी अस्मिता का सम्मान किया. असली आदिवासी को मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मौका दिया. राष्ट्रपति के चुनाव में भी आदिवासी को आगे किया. बीजेपी जो कहती है वो करती है, कांग्रेस नकली आदिवासी के नाम पर अबतक राजनीति करती आई है. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केदार कश्यप ने कहा कि पांच साल में जो घोटाले हुए हैं उनकी जांच होगी. सरकार की योजनाओं में महिलाओं की पहली भागीदारी होगी. कश्यप ने कहा कि जो भी वादे हमने किए हैं उसे हर हाल में पूरा करेंगे.
आदिवासियों की सभी मांगें होंगी पूरी: केदार कश्यप ने कहा कि आदिवासियों की जो भी लंबित मांगें हैं उसे ये सरकार पूरा करेगी. राज्य गठन के बाद से ही आदिवासियों की मांग थी कि उनका मुख्यमंत्री आदिवासी हो. भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों की मांग को पूरा करते हुए विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस के नक्सली गतिविधियों के बढ़ने के आरोपों पर केदार ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है, हम मजबूती के साथ उनको खत्म करेंगे.