ETV Bharat / state

सियासी हंगामे के बाद शराबबंदी पर मंत्री अमरजीत भगत के बदले सुर, अब कही ये बात - छत्तीसगढ़ में शराबबंदी

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी (liquor ban in chhattisgarh) का मुद्दा रह-रह कर उठता है. मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) से राजनांदगांव में शराबबंदी पर पूछे गए सवाल को उन्होंने अनसुना कर दिया था. जिसे लेकर विपक्ष भी हमलावर था. अब मंत्री अमरजीत भगत ने अपने रवैये पर सफाई दी है.

minister-amarjeet-bhagat
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दी सफाई
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान ने राज्य में सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल राजनांदगांव दौरे के दौरान शराबबंदी को लेकर पूछे गए एक सवाल को मंत्री जी ने अनसुना कर दिया था. (liquor ban in chhattisgarh) इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. शराबबंदी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मंत्री जी ने जवाब दिया था कि उन्हें सवाल सुनाई नहीं दिया. जिसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया था. अब इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दी सफाई

क्या हुआ था राजनांदगांव में ?

प्रभारी मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पहली बार राजनांदगांव पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकार ने सवाल किया कि 'आप संस्कृति मंत्री हैं, शराब पर लगाम नहीं लग रहा है संसकृति भ्रष्ट हो रही है. इस पर क्या कहना है'. मंंत्री ने कहा ' मेरे को सुनाई ही नहीं दिया आप क्या बोले'. और बिना वक्त गंवाए वहां से निकल गए थे. इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. अब मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में सफाई दी है.

चुनाव के बाद कांग्रेस को न कुछ दिखाई देता है और न सुनाई, छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा: रमन सिंह

मंत्री जी ने दी सफाई !

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया की उस दौरान सभी पत्रकार एक साथ प्रश्न कर रहे थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी. मंदिर की ओर से भी घंटियों की आवाज आ रही थी. इसलिए प्रश्न नहीं सुन सका था. नहीं तो हम हर प्रश्न का जवाब देते हैं. हालांकि मंत्री अमरजीत भगत वहां से तुरंत क्यों निकल गए इस पर उन्होंने कोई सफाई फिलहाल नहीं दी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शराबबंदी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. जब कमेटी की सिफारिश आएगी तब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धरमलाल कौशिक को क्यों दी ताक-झांक न करने की नसीहत?

विपक्ष ने साधा निशाना

पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh ) ने ट्वीट कर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat) को आड़े हाथ लेते हुए सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा. पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने ट्वीट किया है कि 'कांग्रेस को चुनाव से पहले सब सुनाई देता था और सब दिखाई देता था. अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है. इसलिए जनता कह रही है - वक्त है पछताव का!'

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कठिन निर्णय: सिंहदेव

सुनने वाली मशीन देने पहुंचे JCCJ कार्यकर्ता

शराबबंदी (liquor prohibition in chhattisgarh) को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (culture minister Amarjeet Bhagat) के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCC) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. JCCJ कार्यकर्ता मंत्री अमरजीत भगत को सुनने वाली मशीन भेंट करना चाहते थे, लेकिन पुलिस के सख्त बंदोबस्त के चलते उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास बैठकर मंत्री और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और तहसीलदार को श्रवण यंत्र सौंपा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, शराबंबदी कठिन फैसला

शराबबंदी (liquor ban) पर मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) की दी गई प्रतिक्रिया ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. विपक्ष भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधे हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh deo) ने उनके इस बयान पर साफ कहा कि वे दूसरे के जवाब पर टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक कठिन निर्णय है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान ने राज्य में सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल राजनांदगांव दौरे के दौरान शराबबंदी को लेकर पूछे गए एक सवाल को मंत्री जी ने अनसुना कर दिया था. (liquor ban in chhattisgarh) इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. शराबबंदी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मंत्री जी ने जवाब दिया था कि उन्हें सवाल सुनाई नहीं दिया. जिसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया था. अब इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दी सफाई

क्या हुआ था राजनांदगांव में ?

प्रभारी मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पहली बार राजनांदगांव पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकार ने सवाल किया कि 'आप संस्कृति मंत्री हैं, शराब पर लगाम नहीं लग रहा है संसकृति भ्रष्ट हो रही है. इस पर क्या कहना है'. मंंत्री ने कहा ' मेरे को सुनाई ही नहीं दिया आप क्या बोले'. और बिना वक्त गंवाए वहां से निकल गए थे. इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. अब मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में सफाई दी है.

चुनाव के बाद कांग्रेस को न कुछ दिखाई देता है और न सुनाई, छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा: रमन सिंह

मंत्री जी ने दी सफाई !

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया की उस दौरान सभी पत्रकार एक साथ प्रश्न कर रहे थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी. मंदिर की ओर से भी घंटियों की आवाज आ रही थी. इसलिए प्रश्न नहीं सुन सका था. नहीं तो हम हर प्रश्न का जवाब देते हैं. हालांकि मंत्री अमरजीत भगत वहां से तुरंत क्यों निकल गए इस पर उन्होंने कोई सफाई फिलहाल नहीं दी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शराबबंदी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. जब कमेटी की सिफारिश आएगी तब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धरमलाल कौशिक को क्यों दी ताक-झांक न करने की नसीहत?

विपक्ष ने साधा निशाना

पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh ) ने ट्वीट कर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat) को आड़े हाथ लेते हुए सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा. पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने ट्वीट किया है कि 'कांग्रेस को चुनाव से पहले सब सुनाई देता था और सब दिखाई देता था. अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है. इसलिए जनता कह रही है - वक्त है पछताव का!'

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कठिन निर्णय: सिंहदेव

सुनने वाली मशीन देने पहुंचे JCCJ कार्यकर्ता

शराबबंदी (liquor prohibition in chhattisgarh) को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (culture minister Amarjeet Bhagat) के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCC) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. JCCJ कार्यकर्ता मंत्री अमरजीत भगत को सुनने वाली मशीन भेंट करना चाहते थे, लेकिन पुलिस के सख्त बंदोबस्त के चलते उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास बैठकर मंत्री और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और तहसीलदार को श्रवण यंत्र सौंपा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, शराबंबदी कठिन फैसला

शराबबंदी (liquor ban) पर मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) की दी गई प्रतिक्रिया ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. विपक्ष भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधे हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh deo) ने उनके इस बयान पर साफ कहा कि वे दूसरे के जवाब पर टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक कठिन निर्णय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.