रायपुर: हमने समाज से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी निभाई और उसका असर भी हुआ. कुशालपुर क्षेत्र में फैली पीलिया की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है. ETV भारत ने इलाके में पीलिया के फैलने और वहां पसरी गंदगी की खबर आप तक पहुंचाई थी.
डॉक्टरों ने कैंप लगाकर बर्फ गोले, आइसक्रीम और गंदे पानी की सप्लाई को बीमारी फैलने की मुख्य वजह बताया है. इसके साथ ही नालियों में लगे पाइप लाइन को भी बदलने की प्रकिया शुरू हो गई है. यहां 9 बच्चे पीलिया से ग्रसित हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
लोगों ने लगाए थे गंदगी के आरोप
मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि पीलिया इसलिए भी मोहल्ले में फैला है क्योंकि जो नालियां हैं, उनमें जो पाइप लगाया गया है उससे लीकेज होता रहता है. लोगों का कहना है कि इससे बहुत परेशानी होती है.
यहां से बगल में लगा हुआ एक तालाब भी है. जिसमें बेहद गंदगी है. लोगों के घर की नालियां उस तालाब में खुलती हैं, जिससे कि घर का पूरा कचरा उस तालाब में जाता है. यह भी एक बहुत बड़ा कारण है उस क्षेत्र में पीलिया फैलने का.