रायपुर: देश में लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से लगभग सभी सामान महंगे हो गए हैं. अब आम ने भी डबल सेंचुरी लगा दी है. पिछले साल जहां 100 से 120 रुपये किलो आम मिल रहे थे वहीं इस बार 180 से 250 रुपए किलो आम बाजार में मिल रहे हैं. कारोबारी इसकी बहुत सारी वजह बता रहे हैं, लेकिन आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार बढ़ती जा रही है. ऐसे ही चलता रहा तो आम 180 से 250 रुपए बाजार में मिलने लगे तो कैसे कोई व्यक्ति फल खाएगा.
यह भी पढ़ें: रायपुर मंडी भाव टुडे: आज खरीद लें सब्जियां, कल बढ़ ना जाए दाम
पिछले साल के तुलना में 60 से 80 रुपए महंगे हुए आम: अभी बाजार में बॉम्बे पेरी, सुंदरी, बैगन फल्ली और हाफूस आम मिल रहे हैं. सबसे सस्ता आम अभी बॉम्बे पेरी मिल रहा है. जिसका रेट 120 रुपए है. वही सुंदरी 250 रुपए किलो और बैगन फल्ली 180 रुपए किलो है. हाफूस 1200 से लेकर 1500 रुपए दर्जन तक है. अभी आम की सिर्फ 4 वैरायटी बाजार में मिल रही है, लेकिन मई के महीने में और वैरायटी बाजार में मिलने लगेगी, लेकिन इस बार आम के दाम में कमी के आसार काफी कम है.
महंगाई और फसल खराब होने से आम के दाम हुए दोगुने: आम कारोबारी मोहम्मद इस्तेहाक ने बताया कि रायपुर में गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से आम आता है. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम की वजह से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज भी लगभग दोगुना हो गया है. बाजार में अभी बॉम्बे पेरी, सुंदरी, बैगन फल्ली और हाफूस ये 4 तरह की आम आए है और पिछले साल के मुकाबले इस बार दुगने रेट में आम बिक रहे हैं.
सिर्फ 5% ग्राहक आ रहे आम खरीदने: आम दुकानदार फिरोज अहमद ने बताया कि इस बार आम कम होने से महंगा होना स्वभाविक है. पिछले साल के मुकाबले 20 फीसद से 25 फीसद आम के दाम इस बार बड़े हैं वहीं आम के दाम बढ़ने से ग्राहकों की संख्या भी काफी कम हो गई है. सिर्फ 5 फीसद ग्राहक ही अभी आम खरीदने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में आम की सप्लाई और बढ़ेगी तो आम के दाम थोड़े कम होने की उम्मीद है लेकिन एक बार आम के दाम ज्यादा कम नहीं होंगे.
आर्थिक बोझ के तले दब रहा मध्यमवर्गीय परिवार: ग्राहकों ने बताया कि लगातार पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ने से वैसे ही घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है. सैलरी तो बढ़ नहीं रही है सिर्फ महंगाई बढ़ती जा रही है और घर का खर्चा बढ़ते जा रहा है. आर्थिक बोझ के तले हम दबते चले जा रहे हैं. वहीं अब गर्मी में आम भी महंगे हो गए हैं साल में एक बार तो आम बाजार में आता है वह भी महंगे हो जाने से मध्यम वर्गीय आदमी तो उसे खरीदना ही बंद कर देगा.