ETV Bharat / state

रायपुर: कम गुणवत्ता के धान और अव्यवस्था पाये जाने पर दो प्रबंधक निलंबित

धान की गुणवत्ता में कमी और अव्यवस्था पाये जाने पर सचिव और कलेक्टर ने धान जब्त कर प्रबंधक को निलंबित कर दिया है.

Manager was suspended
दो प्रबंधक निलंबित
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:17 PM IST

रायपुर: आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खाद्य सचिव और कलेक्टर ने धान में खामी पाए जाने पर दो प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Manager was suspended by seizing paddy
धान जब्त कर किया प्रबंधको को निलंबित

1 दिसंबर से सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्र के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू हो गया है. इन केंद्रों में किसानों को पूर्व में दिए गए टोकन के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू किया गया है. धान खरीदी का काम 15 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा. रायपुर जिले में 82 समितियों के 126 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का काम किया जा रहा है.

Manager was suspended by seizing paddy
धान जब्त कर किया प्रबंधको को निलंबित

खाद्य सचिव कमलप्रीत और रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

दो प्रबंधक निलंबित
आकस्मिक निरिक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र मोखला में समिति प्रबंधक रामानंद चंद्राकर की ओर से विक्रय के लिए लाए गए धान की गुणवत्ता सही नहीं होने और उसमें निर्धारित मात्रा से अधिक धूल-कंकड़ होने के कारण इसपर कार्रवाई की. इसके अलावा कृषि उपज मंडी आरंग प्रांगण में बनाए गए धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक संतोष साहू की ओर से बारदाना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने और अव्यवस्था के कारण सचिव और कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- रायपुर: फिश मार्केट शिफ्ट होने के बाद भी व्यापारियों ने शास्त्री मार्केट में खोली दुकान

इसके साथ ही रामानंद चंद्राकर का धान भी जब्त किया गया है. उप पंजीयक सहकारिता एनआरके चंन्द्रवंशी ने इन दोनों प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रायपुर: आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खाद्य सचिव और कलेक्टर ने धान में खामी पाए जाने पर दो प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Manager was suspended by seizing paddy
धान जब्त कर किया प्रबंधको को निलंबित

1 दिसंबर से सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्र के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू हो गया है. इन केंद्रों में किसानों को पूर्व में दिए गए टोकन के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू किया गया है. धान खरीदी का काम 15 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा. रायपुर जिले में 82 समितियों के 126 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का काम किया जा रहा है.

Manager was suspended by seizing paddy
धान जब्त कर किया प्रबंधको को निलंबित

खाद्य सचिव कमलप्रीत और रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

दो प्रबंधक निलंबित
आकस्मिक निरिक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र मोखला में समिति प्रबंधक रामानंद चंद्राकर की ओर से विक्रय के लिए लाए गए धान की गुणवत्ता सही नहीं होने और उसमें निर्धारित मात्रा से अधिक धूल-कंकड़ होने के कारण इसपर कार्रवाई की. इसके अलावा कृषि उपज मंडी आरंग प्रांगण में बनाए गए धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक संतोष साहू की ओर से बारदाना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने और अव्यवस्था के कारण सचिव और कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- रायपुर: फिश मार्केट शिफ्ट होने के बाद भी व्यापारियों ने शास्त्री मार्केट में खोली दुकान

इसके साथ ही रामानंद चंद्राकर का धान भी जब्त किया गया है. उप पंजीयक सहकारिता एनआरके चंन्द्रवंशी ने इन दोनों प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Intro:
खाद्य सचिव एवं कलेक्टर ने किया आरंग विकासखंड के
धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

1 दिसम्बर से सहकारी समितियों के धान खरीदी केन्द्र के माध्यम से धान खरीदी का कार्य शुरू हो गया। इन केन्द्रों में किसानों को पूर्व में दिए गए टोकन के माध्यम से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया। धान खरीदी का कार्य 15 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा। इसी तरहbमक्का खरीदी का कार्य भी इन केन्द्रों में प्रारंभ हो गया है, जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा।
खाद्य सचिव डाॅ कमलप्रीत और रायपुर कलेक्टर डाॅ एस भारतीदासन ने आरंग विकासखंड के धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
Body:आकस्मिक अवलोकन के दौरान धान खरीदी केन्द्र मोखला में समिति प्रबंधक रामानंद चंद्राकर द्वारा विक्रय हेतु लाए गए स्वयं के धान कि गुणवत्ता सही नहीं होने तथा उसमें निर्धारित मात्रा से अधिक धूल -कंकड आदि अधिक होने के कारण तथा कृषि उपज मंडी आरंग प्रांगण में बनाए गए धान खरीदी केन्द्र में प्रबंधक संतोष साहू द्वारा बारदाना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने और अव्यवस्था के कारण सचिव एवं कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए। रामानंद चंद्राकर का धान भी जब्त किया गया। उप पंजीयक सहकारिता एन आर के चंन्द्रवंशी ने इन दोनों प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।Conclusion:रायपुर जिले में 82 समितियों के 126 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का कार्य किया जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.