रायपुर: आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खाद्य सचिव और कलेक्टर ने धान में खामी पाए जाने पर दो प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
1 दिसंबर से सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्र के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू हो गया है. इन केंद्रों में किसानों को पूर्व में दिए गए टोकन के माध्यम से धान खरीदी का काम शुरू किया गया है. धान खरीदी का काम 15 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा. रायपुर जिले में 82 समितियों के 126 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का काम किया जा रहा है.
खाद्य सचिव कमलप्रीत और रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
दो प्रबंधक निलंबित
आकस्मिक निरिक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र मोखला में समिति प्रबंधक रामानंद चंद्राकर की ओर से विक्रय के लिए लाए गए धान की गुणवत्ता सही नहीं होने और उसमें निर्धारित मात्रा से अधिक धूल-कंकड़ होने के कारण इसपर कार्रवाई की. इसके अलावा कृषि उपज मंडी आरंग प्रांगण में बनाए गए धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक संतोष साहू की ओर से बारदाना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने और अव्यवस्था के कारण सचिव और कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- रायपुर: फिश मार्केट शिफ्ट होने के बाद भी व्यापारियों ने शास्त्री मार्केट में खोली दुकान
इसके साथ ही रामानंद चंद्राकर का धान भी जब्त किया गया है. उप पंजीयक सहकारिता एनआरके चंन्द्रवंशी ने इन दोनों प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.