रायपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Former Union Minister Ajay Maken) गुरुवार रात रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच मतभेद (Difference) की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसी कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है, जहां लोगों के बीच आपस में किसी न किसी विषय पर मतभेद देखने न मिले.
उठाए सवाल-क्या यूपी, बंगाल और कर्नाटक भाजपा में सबकुछ ठीक है ?
माकन ने सवाल उठाया कि क्या उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश भर की हर पार्टी और राज्य में मतभेद की स्थिति हर काल में देखने मिलती रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने यह स्पष्ट किया है कि दिग्विजय सिंह जिस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं, वह आंदोलनों के संबंध में है.
नौ सदस्यीय समिति में दिग्विजय सिंह को अहम जिम्मेदारी
बता दें कि कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय मुद्दों पर निरंतर आंदोलन की योजना तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस कमेटी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई है तो पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के अन्य आठ नेताओं को भी समिति का सदस्य बनाते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
LIVE BREAKING: ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन’ के खिलाफ अजय माकन करेंगे PC
12 बजे राजीव भवन में पत्रकार वार्ता अजय माकन
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश में सभी राज्यों की राजधानियों में वरिष्ठ नेताओं की पत्रकार वार्ता की जा रही हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता (Press talk) को संबोधित करेंगे.