ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के मद्देनजर बच्चों और बुजुर्गों को मस्जिद न लाने का फैसला

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:08 PM IST

कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिए सोमवार को मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कोरोना वायरस के बचाव के लिए कई फैसले लिए गए.

Meeting held in Madrasa Islahul Muslimeen
मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में बैठक

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में सोमवार को बैठक की गई. बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा की गई है. काजि-ए-शहर मोहम्मद अली फारुकी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, शहर के मस्जिदों में अजान स्पीकर से न हो. अजान बिना लाउड स्पीकर की जाए. हौज खाली करवा दिया जाए ताकि लोग उसमें (वजू) हाथ-पैर न धो सके.

Releases Issued
जारी की गई विज्ञप्ति

बच्चों और बुजुर्गों को मस्जिद न लाए

वहीं विज्ञप्ति में बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को मस्जिद न लाए. बुजुर्गों को घरों से ही नमाज अदा करने कहा गया है. साथ ही मस्जिद के बड़े दरवाजों को बंद करने कहा गया है. भीड़ से बचने और दूसरों से गले मिलने से परहेज करने को कहा गया है. बच्चों के बारे में एहतियात बरतने साथ ही हर रोज (मगरिब घरों) पश्चिम दिशा में धीरे आवाज में अजान देने को कहा गया है.

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में सोमवार को बैठक की गई. बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा की गई है. काजि-ए-शहर मोहम्मद अली फारुकी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, शहर के मस्जिदों में अजान स्पीकर से न हो. अजान बिना लाउड स्पीकर की जाए. हौज खाली करवा दिया जाए ताकि लोग उसमें (वजू) हाथ-पैर न धो सके.

Releases Issued
जारी की गई विज्ञप्ति

बच्चों और बुजुर्गों को मस्जिद न लाए

वहीं विज्ञप्ति में बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को मस्जिद न लाए. बुजुर्गों को घरों से ही नमाज अदा करने कहा गया है. साथ ही मस्जिद के बड़े दरवाजों को बंद करने कहा गया है. भीड़ से बचने और दूसरों से गले मिलने से परहेज करने को कहा गया है. बच्चों के बारे में एहतियात बरतने साथ ही हर रोज (मगरिब घरों) पश्चिम दिशा में धीरे आवाज में अजान देने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.