तेहरान: पूर्वी ईरान स्थित एक कोयला खदान में विस्फोट होने के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी है. वहीं, कई श्रमिकों के खदान में फंसे होने की आशंका है.
आईआरएनए समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि राजधानी तेहरान से लगभग 540 किमी (335 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित तबास में एक कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हुआ.
कई कर्मचारी फंसे
रिपोर्ट के अनुसार खदान में शनिवार रात को उस समय अचानक रिसाव होने लगा, जब कम से कम 69 लोग काम कर रहे थे. बाद में स्टेट टीवी ने बताया कि 24 कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं, जबकि 28 अन्य को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन का बयान
इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहे ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की सहायता करने के लिए सभी प्रयास करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी हुए खदान में धमाके
बता दें कि ईरान के खनन उद्योग पर यह पहली आपदा नहीं है. इससे पहले 2017 में भी एक कोयला खदान विस्फोट में कम से कम 42 लोग मारे गए थे. इसी तरह 2013 में, दो अलग-अलग खनन घटनाओं में 11 मजूदर मारे गए थे. वहीं, 2009 में कई घटनाओं में कम से कम 20 श्रमिक मारे गए थे.