रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है. इस बार चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं को कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. वहीं, एक दिन पहले बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता शामिल किए गए थे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हैं. पहले चरण में 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना है. इस दिन जनता का फैसला आएगा. चुनाव को देखते हुए लगातार बीजेपी और कांग्रेस प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस के इस लिस्ट में सभी दिग्गज नेता शामिल हैं.
ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
- मल्लिकार्जुन खडगे
- सोनिया गांधी
- राहुल गांधी
- प्रियंका गांधी वाड्रा
- अधीर रंजन चौधरी
- अजय मकेन
- कुमारी शैलजा
- भूपेश बघेल
- सिद्धारमैया
- सुखविंदर सिंह सुखू
- दीपक बैज
- राजीव शुक्ला
- टीएस सिंह देव
- चरणदास महंत
- ताम्रध्वज साहू
- फूलो देवी नेताम
- मोहन मरकाम
- के राजू
- अल्का लांबा
- रनजीत रंजन
- पीएस पूनिया
- भक्त चरण दास
- शरत पटनायक
- सप्तगिरी शंकर उल्का
- चंदन यादव
- विजय जांगीड
- राजेश तिवारी
- अजय सिंह यादव
- शिवाजीराव मोघे
- इमराम प्रतापगढ़ी
- राजेश लिलोठिया
- शिवकुमार डहरिया
- रविन्द्र चौबे
- अमरजीत भगत
- प्रेमसाय सिंह टेकाम
- नंदकुमार साय
- सफी अहमद
- नेट्टा डिसूजा
- श्रीनिवास बीवी
- प्रदीप जैन आदित्य
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में ये दिग्गज हैं शामिल: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जगत प्रकाश नडडा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान सहित कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है. इसके साथ ही अरुण साव, रमन सिंह, रमन सिंह और सरोज पांडे सहित कई दिग्गज नेताओं का इस लिस्ट में नाम है.