ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने वैक्सीनेशन की तैयारियों पर उठाए सवाल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पर सवाल उठाएं हैं.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:30 PM IST

रायपुर: 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाना है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है. लेकिन 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनशन के लिए राज्य सरकार की तैयारी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है कि सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है. राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे कि ऑर्डर की गई वैक्सीन कब तक मिलेगी.

बीजेपी का भूपेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

सीएम भूपेश बघेल ने गृह मंत्री को दी थी जानकारी

बता दें कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य सरकार ने 'कोविशिल्ड' और 'कोवैक्सीन' टीके के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है. राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है.

रायपुर: 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाना है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है. लेकिन 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनशन के लिए राज्य सरकार की तैयारी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है कि सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है. राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे कि ऑर्डर की गई वैक्सीन कब तक मिलेगी.

बीजेपी का भूपेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

सीएम भूपेश बघेल ने गृह मंत्री को दी थी जानकारी

बता दें कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य सरकार ने 'कोविशिल्ड' और 'कोवैक्सीन' टीके के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है. राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.