रायपुर: छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए इस बार दीपावली पर चर्चा का विषय रहे हैं. युवा कवि और नेता कुमार विश्वास ने दिवाली में छत्तीसगढ़ी दीयों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने घर में छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए जलाए और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
-
शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏 pic.twitter.com/ShLIMDAxAb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏 pic.twitter.com/ShLIMDAxAb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 27, 2019शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏 pic.twitter.com/ShLIMDAxAb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 27, 2019
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ' शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं'
साथ ही कुमार विश्वास ने यह भी लिखा कि 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली मां कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है'