ETV Bharat / state

कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ी दीयों से मनाई दीपावली - छत्तीसगढ़ी दीये

कवि कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दीयों से दिवाली मनाई. उन्होंने इसका जिक्र ट्विटर पर किया और तस्वीरें साझा की.

कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ी दीयों से मनाई दीपावली
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:43 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए इस बार दीपावली पर चर्चा का विषय रहे हैं. युवा कवि और नेता कुमार विश्वास ने दिवाली में छत्तीसगढ़ी दीयों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने घर में छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए जलाए और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

  • शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏 pic.twitter.com/ShLIMDAxAb

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ' शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं'

दीपक के साथ कुमार विश्वास की पत्नी
दीपक के साथ कुमार विश्वास की पत्नी
छत्तीसगढ़ में बनी मिट्टी और गोबर के दिए
छत्तीसगढ़ में बनी मिट्टी और गोबर के दिए

साथ ही कुमार विश्वास ने यह भी लिखा कि 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली मां कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है'

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए इस बार दीपावली पर चर्चा का विषय रहे हैं. युवा कवि और नेता कुमार विश्वास ने दिवाली में छत्तीसगढ़ी दीयों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने घर में छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए जलाए और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

  • शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏 pic.twitter.com/ShLIMDAxAb

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ' शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं'

दीपक के साथ कुमार विश्वास की पत्नी
दीपक के साथ कुमार विश्वास की पत्नी
छत्तीसगढ़ में बनी मिट्टी और गोबर के दिए
छत्तीसगढ़ में बनी मिट्टी और गोबर के दिए

साथ ही कुमार विश्वास ने यह भी लिखा कि 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली मां कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है'

Intro:कुमार विश्वास ने अपने घर मे जलाया छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए सोशल मीडिया अकाउंट में फ़ोटो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा-

शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आत्मीय श्री भूपेश बघेल @bhupeshbaghel के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️🙏‬
(Wardrobe Partner Jadebluelifestyle )Body:फेसबुक में cmo के अकाउंट से कुमार विश्वास के पोस्ट को शेयर किया गया है।।Conclusion:
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.