कोरिया: जिले के एकमात्र पटना नगर पंचायत में आगामी 11 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लग गई हैं. दोनों ही पार्टियों ने फिलहाल कैंडिडेट के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए कई कैंडिडेट दावे कर रहे हैं.
नगर पंचायत का पहला अध्यक्ष कांग्रेस का होने का दावा: कांग्रेस नेता योगेश शुक्ला ने बताया कि पटना ग्राम पंचायत के बाद नगर पंचायत बना है. दोनों ही पार्टियों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. जिला कांग्रेस की तरफ से अशोक जायसवाल को पर्यवक्षेक बनाया गया है. कई मीटिंग हो चुकी है. बहुत जल्द कैंडिडेट के नाम की घोषणा हो जाएगी. कांग्रेस का कैंडिडेट पटना नगर पंचायत का पहला अध्यक्ष बनेगा.
बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने चुनावी तैयारियों को लेकर बताया कि प्रत्याशियों का आवेदन हो चुका है. पार्टी को तय करके नाम फाइनल करना है. प्रक्रिया चल रही है. सभी चुनाव चुनौती है. विधायक होने के नाते पूरी जिम्मेदारी है. पूरी ईमानदारी से चुनाव जिताने की कोशिश रहेगी.
पटना नगर पंचायत चुनाव: जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है. नॉमिनेशन का काम चल रहा है. 28 जनवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी. नामांकन पत्रों की समीक्षा 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित है. मतगणना और परिणाम घोषणा 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से होगा.
पटना नगर पंचायत में कुल 4,298 मतदाता ईवीएम के माध्यम से 15 वार्डों के लिए मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 2,099 और महिला मतदाता 2,199 हैं, यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदातओं से ज्यादा है.
पटना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 और वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए चुनाव होगा. निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से पहले अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा.
निर्वाचन व्यय सीमा अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये और वार्ड पार्षद पद के लिए 1 लाख तय की गई है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 10,000 रुपए और वार्ड पार्षद के लिए 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के लिए यह राशि आधी होगी.
पटना नगर पंचायत में 15 वार्ड: नगर पंचायत के 15 वार्डों में भगत सिंह, मदन मोहन मालवीय, लोकमान्य तिलक, लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, शहीद वीर नारायण, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, रविंद्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड शामिल हैं.
नवगठित नगर पंचायत पटना में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है. नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल में उत्साह है. दोनों ही पार्टी के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. यहां जीत को लेकर बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े की प्रतिष्ठा भी लगी हुई है.