ETV Bharat / state

Farmers Eagerly Wait For Monsoon: किसानों को मानसून का बेसब्री से क्यों रहता है इंतजार, आइए जानते हैं - मानसून का बेसब्री से इंतजार

छोटे और मध्यम स्तर के किसानों के लिए बारिश बेहद जरूरी होती है. वे पूरी तरह से बरसात पर ही निर्भर रहते हैं. इसलिए मानसूने में हो रही देरी का सीधा असर उनके फसलों की पैदावार पर पड़ता है.

monsoon delays due to global warming
किसानों को मानसून का बेसब्री से क्यों रहता है इंतजार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:24 PM IST

किसानों को मानसून का बेसब्री से क्यों रहता है इंतजार

रायपुर: लघु और मध्यम किसान पूरी तरह से वर्षा आधारित खेती पर निर्भर रहते हैं. मानसून के समय किसान दलहन और तिलहन की खेती करते हैं. बड़े किसान सिंचाई के माध्यम से खेती करते हैं. लेकिन गरीब और लघु किसान मानसूनी बारिश पर आधारित रहकर खेती से अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. प्रदेश के किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहता है.

"जून के महीने में छत्तीसगढ़ में बारिश के दस्तक देते ही प्रदेश के किसान खरीफ की फसल धान लगाने वाले किसान जो मानसून पर आधारित है, वे किसान बारिश के बाद ही धान का रोपा और थरहा लगाते हैं. रोपा लगाने के बाद प्रदेश के किसान थरहा लगाते हैं. मानसून के आते ही जमीन में नमी की मात्रा 80% तक पहुंच जाती है. बारिश के मौसम में अरहर और सोयाबीन की फसल भी ली जा सकती है. गोबर खाद को मुख्य खेत तक पहुंचाना खेतों की साफ सफाई निंदाई का काम किया जाता है." - डॉ घनश्याम साहू, आईजीकेवी के कृषि वैज्ञानिक

किसानों के लिए बरिश बेहद जरूरी: आईजीकेवी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने बताया कि "मानसून के समय ही छत्तीसगढ़ के किसान खेतों की लेबलिंग का काम भी शुरू करते हैं. प्रदेश के किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहता है. जिस साल बारिश अच्छी होती है, तो किसानों को फसल की पैदावार अच्छी मिलती है. लेकिन जिस समय बारिश कम होती है, उस समय फसल की पैदावार भी कम हो जाती है. किसान मूंगफली, उड़द, अरहर जैसी चीजें भी इस मानसून सीजन में लगा सकते हैं. कुछ किसान चिंतित भी रहते हैं, जिन खेतों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहती, वहां पर किसान बुवाई का काम पहले करते हैं. जिसके बाद दूसरे खेत जिसमें कम पानी वाली होती है, उसमें दूसरी चीजों की खेती करते हैं."

Monsoon Reaches Kerala: केरल पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में कब दस्तक, जानिए
Monsoon Care:मानसून में ऐसे रखें खान-पान का ध्यान, नहीं पड़ेंगे बीमार
Monsoon Reaches Kerala: छत्तीसगढ़ में पिछले 6 साल में मानसून ने कब कब दी दस्तक, आइए जानें

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मानसून में देरी: छत्तीसगढ़ में 20 साल पहले मानसून 15 से 18 जून के मध्य शुरू हो जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सही समय पर मानसून छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच रहा है. प्रदेश के अधिकांश किसान मानसूनी बारिश पर निर्भर रहते हैं. किसान मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद ही अपनी खेती कार्य शुरू करते हैं.

किसानों को मानसून का बेसब्री से क्यों रहता है इंतजार

रायपुर: लघु और मध्यम किसान पूरी तरह से वर्षा आधारित खेती पर निर्भर रहते हैं. मानसून के समय किसान दलहन और तिलहन की खेती करते हैं. बड़े किसान सिंचाई के माध्यम से खेती करते हैं. लेकिन गरीब और लघु किसान मानसूनी बारिश पर आधारित रहकर खेती से अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. प्रदेश के किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहता है.

"जून के महीने में छत्तीसगढ़ में बारिश के दस्तक देते ही प्रदेश के किसान खरीफ की फसल धान लगाने वाले किसान जो मानसून पर आधारित है, वे किसान बारिश के बाद ही धान का रोपा और थरहा लगाते हैं. रोपा लगाने के बाद प्रदेश के किसान थरहा लगाते हैं. मानसून के आते ही जमीन में नमी की मात्रा 80% तक पहुंच जाती है. बारिश के मौसम में अरहर और सोयाबीन की फसल भी ली जा सकती है. गोबर खाद को मुख्य खेत तक पहुंचाना खेतों की साफ सफाई निंदाई का काम किया जाता है." - डॉ घनश्याम साहू, आईजीकेवी के कृषि वैज्ञानिक

किसानों के लिए बरिश बेहद जरूरी: आईजीकेवी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने बताया कि "मानसून के समय ही छत्तीसगढ़ के किसान खेतों की लेबलिंग का काम भी शुरू करते हैं. प्रदेश के किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहता है. जिस साल बारिश अच्छी होती है, तो किसानों को फसल की पैदावार अच्छी मिलती है. लेकिन जिस समय बारिश कम होती है, उस समय फसल की पैदावार भी कम हो जाती है. किसान मूंगफली, उड़द, अरहर जैसी चीजें भी इस मानसून सीजन में लगा सकते हैं. कुछ किसान चिंतित भी रहते हैं, जिन खेतों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहती, वहां पर किसान बुवाई का काम पहले करते हैं. जिसके बाद दूसरे खेत जिसमें कम पानी वाली होती है, उसमें दूसरी चीजों की खेती करते हैं."

Monsoon Reaches Kerala: केरल पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में कब दस्तक, जानिए
Monsoon Care:मानसून में ऐसे रखें खान-पान का ध्यान, नहीं पड़ेंगे बीमार
Monsoon Reaches Kerala: छत्तीसगढ़ में पिछले 6 साल में मानसून ने कब कब दी दस्तक, आइए जानें

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मानसून में देरी: छत्तीसगढ़ में 20 साल पहले मानसून 15 से 18 जून के मध्य शुरू हो जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सही समय पर मानसून छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच रहा है. प्रदेश के अधिकांश किसान मानसूनी बारिश पर निर्भर रहते हैं. किसान मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद ही अपनी खेती कार्य शुरू करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.