रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से गोबर घोटाला, शराब घोटाला, और पीएससी स्कैम का मुद्दा तेजी से उठाया जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से जातिगत आरक्षण, धान खरीदी और छत्तीसगढ़ के विकास की बात का मुद्दा उठाया जा रहा है. अब बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस का एटीएम बनने की बात कही है. पाटन से बीजेपी के उम्मीदवार और दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा है.
कर्नाटक में बना कांग्रेस का एटीएम: भाजपा राष्ट्रीय चुनाव प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. यहां उन्होंने रायपुर में बीजेपी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कर्नाटका में अपना एटीएम बनाया है. वहां से चुनावी राज्यों में पैसे खर्च के लिए भेजे जाएंगे.
"आज कर्नाटक के अंदर इनकम टैक्स की रेड हुई है. जिसमें कांग्रेस के नेता और उनके करीबियों के घर से इनकम टैक्स की टीम ने करोड़ रुपये जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एटीएम नहीं बनने वाला था. इस बात की जानकारी कांग्रेस को थी, जिसके कारण उन्होंने एटीएम को रिप्लेस करते हुए गेम खेलकर एटीएम को कर्नाटक में रखा. इन पैसों का इस्तेमाल कांग्रेस कर्नाटक से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में करने वाली थी": सिद्धार्थनाथ सिंह,राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख, बीजेपी
विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया: छत्तीसगढ़ बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर शराबबंदी की बात कही. उन्होंने यह भी दावा किया कि "जहां जहां बीजेपी की सरकार है. वहां कानून व्यवस्था दुरुस्त है. जहां जहां कांग्रेस की सरकार है. वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति चिंताजनक है."
बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए इन आरोपों पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर क्या स्टैंड लेती है.