ETV Bharat / state

जाति मामले में कार्रवाई पर जोगी ने जताई आपत्ति, दिया संविधान का हवाला, सुनें दलील

जाति पर आये फैसले में एफआईआर दर्ज करने पर जोगी ने आपत्ति जताई है. जोगी का कहना है कि कानून बनने के पहले के सर्टीफिकेट पर कार्रवाई गलत है. उन्होंने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को नियम के विरुद्ध बताया है.

जाति मामले में कार्रवाई पर जोगी ने जताई आपत्ति
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:56 PM IST

रायपुर: JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई पर जवाब दिया है. जोगी ने आरोप लगाया है कि एसटी-एससी, ओबीसी अधिनियम लागू होने के पहले के मामले में नियम के विरुद्ध जाकर केस दर्ज किया गया.

जोगी ने कार्रवाई पर जताई आपत्ति

जाति पर आये फैसले पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर जोगी ने आपत्ति जताई है. जोगी का कहना है कि 2013 में कानून बना इसलिए ये कानून 2013 के बाद के सर्टिफिकेट पर लागू होगा न कि उसके पहले के सर्टिफिकेट्स पर. उन्होंने कहा कि कानून बना 2013 में और 1986 में बने सर्टिफिकेट के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई.

जाति मामले में कार्रवाई पर जोगी ने जताई आपत्ति

जोगी ने कहा नियम के विरुद्ध दर्ज किया मामला

जोगी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर संविधान के अनुच्छेद 20 का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुच्छेद 20 के अनुसार यदि कोई अपराध कानून बनने के पहले हुआ हो तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं बनती.

संविधान पढ़ें मुख्यमंत्री भूपेश- जोगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भूपेश बघेल जी को मेरे प्रमाण पत्र गलत लगते हैं तो उन्हें शायद संविधान का सही ज्ञान नहीं है. उन्होंने संविधान की शपथ ली है लेकिन संभवत: संविधान ठीक से पढ़ा नहीं है. अपराध प्रॉसपैक्टिव होता है रेट्रोस्पेक्टिव नहीं होता. कानून बनने के बाद यदि उस कानून के अंतर्गत अपराध किया गया हो तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है. कानून बनने के पहले किए गए अपराध पर कार्रवाई नहीं की जा सकती.

रायपुर: JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई पर जवाब दिया है. जोगी ने आरोप लगाया है कि एसटी-एससी, ओबीसी अधिनियम लागू होने के पहले के मामले में नियम के विरुद्ध जाकर केस दर्ज किया गया.

जोगी ने कार्रवाई पर जताई आपत्ति

जाति पर आये फैसले पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर जोगी ने आपत्ति जताई है. जोगी का कहना है कि 2013 में कानून बना इसलिए ये कानून 2013 के बाद के सर्टिफिकेट पर लागू होगा न कि उसके पहले के सर्टिफिकेट्स पर. उन्होंने कहा कि कानून बना 2013 में और 1986 में बने सर्टिफिकेट के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई.

जाति मामले में कार्रवाई पर जोगी ने जताई आपत्ति

जोगी ने कहा नियम के विरुद्ध दर्ज किया मामला

जोगी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर संविधान के अनुच्छेद 20 का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुच्छेद 20 के अनुसार यदि कोई अपराध कानून बनने के पहले हुआ हो तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं बनती.

संविधान पढ़ें मुख्यमंत्री भूपेश- जोगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भूपेश बघेल जी को मेरे प्रमाण पत्र गलत लगते हैं तो उन्हें शायद संविधान का सही ज्ञान नहीं है. उन्होंने संविधान की शपथ ली है लेकिन संभवत: संविधान ठीक से पढ़ा नहीं है. अपराध प्रॉसपैक्टिव होता है रेट्रोस्पेक्टिव नहीं होता. कानून बनने के बाद यदि उस कानून के अंतर्गत अपराध किया गया हो तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है. कानून बनने के पहले किए गए अपराध पर कार्रवाई नहीं की जा सकती.

Intro:cg_rpr_02_ajit_jogi_on_jati_mamala_7203517

रायपुर। जेसीसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने खिलाफ हुई कार्यवाही पर दिया जवाब

जोगी ने लगाया आरोप
एसटीएससी, ओ बी सी अधिनियम लागू होने के पहले के केस पर नियम विरुद्ध किया गया केस दर्ज

जोगी ने लगाया आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संविधान पढ़े

कानून बनाने के पहले के जाति पर आये फैसले पर एफ आई आर दर्ज करने पर जोगी को आपत्ति

जोगी का कहना 2013 को कानून बना इस लिए ये कानून 2013 के बाद के सर्टिफिकेट पर लागू होगा ना कि उसके पहले के सर्टिफिकेट पर


जोगी पर एस टी एस सी obc अधिनियम के तहत किया गया है मामला दर्ज
Body:अजीत जोगी ने कहा इसके पहले भी जाति को लेकर आये फैसलों पर मामला इसी लिए नही दर्ज किया गया था

जोगी ने डॉ रमन सिंह के कार्यकाल का हवाला दे कर एफ आई आर को बताया नियम विरुद्ध और दुर्भावना से प्रेरित

इसके पहले भी जाति को लेकर आये फैसलों पर मामला इसी लिए नही दर्ज किया गया था

जोगी ने डॉ रमन सिंह के कार्यकाल का हवाला दे कर एफ आई आर को बताया नियम विरुद्ध और दुर्भावना से प्रेरित

संविधान के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने पर जोगी मुख्यमंत्री , कलेक्टर , तहसीलदार और थानेदार को बनायेगे पार्टी

कानून बना 2013 में और 1986 में बने सर्टिफिकेट के केस मामले में एफ आई आर दर्ज करा दी ,

जैसे हेलमेट पर जुर्माना और सजा का कानून सितम्बर से लागू होगा तो उसके पहले किसी दिन कोई हेलमेट नही पहनना उसको आधार बना कर उसे नए नियम से जुर्माना नही वसूल सकते

वैसे ही एस टी एस सी ओ बी सी केस में भी हुआ है.

बाईट- अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.