बलौदाबाजार : पूरे छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरु हुई है.लेकिन किसानों में धान खरीदी थोड़ा लेट शुरु होने के कारण निराशा है.किसानों की माने तो पिछले साल धान खरीदी 1 नवंबर से शुरु हुई थी.वहीं कुछ किसानों ने धान खरीदी शुरु होते ही इसका स्वागत किया है. बलौदाबाजार जिले के 166 धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी हो रही है.यहां 1 लाख 67 हजार 787 पंजीकृत किसान अपना धान प्रति एकड़ 21 क्विटल 3100 रूपए के भाव से बेच रहे हैं. कलेक्टर ने धान खरीदी के पूर्व ही अपनी मंशा जाहिर की है. पिछली शिकायतों के आधार पर जिले के 48 धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक और कम्प्यूटर आपरेटर्स को बदल दिया है.
धान खरीदी का लिया जायजा : इस अवसर पर ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर धान खरीदी का जायजा लिया. इस दौरान कई किसानों ने अपने अनुभव साझा किए. किसानों ने बताया कि पहले के मुकाबले इस बार धान खरीदी की प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब जब यह शुरू हो गई है, तो उन्हें उम्मीद है कि उनका धान सही मूल्य पर बिकेगा. कुछ किसानों ने बताया कि उन्हें पहले खरीदी प्रक्रिया में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब प्रशासन के प्रबंधन से वो संतुष्ट हैं.
कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर पूजा अर्चना की.इसके बाद किसानों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. कलेक्टर ने किसानों के साथ मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की. कलेक्टर दीपक सोनी ने इस दौरान कहा कि जिले के 166 धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी प्रारंभ हो गई है. पहले दिन 20 हजार किसानों ने टोकन कटवाया है और सभी जगह समुचित व्यवस्था की गई है. ताकि किसानों को कोई तकलीफ न हो.
पिछले वर्ष हमने आठ लाख पचास हजार मीट्रिक टन धान खरीदी की थी. इस बार नौ लाख बासठ हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.किसानों को किसी तरह परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है जो धान खरीदी केन्द्र में सतत निगरानी रखेगी- दीपक सोनी, कलेक्टर
ईटीवी भारत ने किसानों से की खास बातचीत भी की. जिसमें किसानों ने बताया कि वो धान खरीदी प्रारंभ होने से खुश हैं. धान खरीदी केन्द्र व्यवस्था को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर किया है.लेकिन बडे़ किसानों के तीन टोकन काटे जाने पर थोड़ी नाराजगी दिखाई है. जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होगी.
धान खरीदी की प्रक्रिया को और सरल और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि किसानों को समय पर सही दाम मिल सके.धान के सही मूल्य निर्धारण और उनके भुगतान में कोई देरी न हो. खरीदी प्रक्रिया में देरी हुई है, लेकिन अब जो हालात हैं, उनसे किसान संतुष्ट हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार धान के सही दाम मिलेंगे और हमारी परेशानियाँ कम होंगी- किसान
जिले में कितने केंद्रों में होगी धान खरीदी : बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 67 हजार 787 पंजीकृत किसान अपना धान बेचेंगे. इस वर्ष पहली बार 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए लगभग 48 हजार 146 गठान बारदानें की व्यवस्था की गई है. जिसमें 50 प्रतिशत नए एवं 50 प्रतिशत पुराने गठान बारदाना शामिल हैं. इस खरीफ वर्ष जिले में उपार्जन केन्द्र की संख्या 166 है.