रायपुर: प्रदेश में साइबर हैकर्स पिछले कई दिनों से एक्टिव हैं और कई VIP सहित VVIP को अपना निशाना बना रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों से फेसबुक अकाउंट हैक होने के कई मामले सामने आए हैं, जिस पर प्रदेश स्तर की साइबर टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है. इस कड़ी में IPS विजय अग्रवाल का भी फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है. IPS विजय अग्रवाल ने इसकी जानकारी फेसबुक के माध्यम से दी.
IPS विजय अग्रवाल का फेसबुक अकाउंट हैक करने वाले हैकर लोगों को झांसा देकर पैसे की मांग कर रहे हैं. IPS विजय अग्रवाल ने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि किसी साइबर ठग ने मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है और पैसे की डिमांड की जा रही है.
किसी भी डिमांड पर ध्यान ना दें
विजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की किसी भी डिमांड पर ध्यान ना दें और तत्काल मुझे इन्फॉर्म करें. IPS विजय अग्रवाल ने फेसबुक पर यह पोस्ट डालने के बाद अन्य लोगों ने भी IPS विजय अग्रवाल के फेसबुक के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में अकाउंट हैक होने और पैसे डिमांड करने की बात बताई है. IPS विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट हैक होने के मामले पर भिलाई साइबर सेल की टीम कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- सावधान: कोरबा के SP का भी बन गया फर्जी फेसबुक आईडी, पैसे मांगने के आ रहे मैसेज
कोरबा एसपी के नाम पर बनाई गई थी फर्जी आईडी
इससे पहले कोरबा के एसपी अभिषेक मीणा के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई थी और उस आईडी से पैसों की डिमांड की जा रही थी, जिसके बाद एसपी मीणा ने खुद ही अपने फेसबुक वॉल पर जानकारी साझा कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी.