ETV Bharat / state

डिजिटल प्लेटफार्म पर 21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - chhattisgarh news

इस साल 21 जून को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा. इस संबंध में समाज कल्याण संचालनालय द्वारा सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. वहीं प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

International Yoga Day on Digital Platform
डिजिटल प्लेटफार्म पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:01 PM IST

रायपुर : कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 21 जून को छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसे साल डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा, जिसका थीम ‘‘योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली‘‘ रखा गया है.

21 जून की सुबह 7 बजे आम लोग अपने घरों से डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में पूरे विश्व के साथ शामिल हो सकेंगे. इस 45 मिनट के सामान्य योग प्रोटोकाल के तहत लोग शामिल होकर सामूहिक योग प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण संचालनालय द्वारा सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा भी प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन

छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने और सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखी जा सकती है. इस साल योग के प्रति जागरूकता और लोगों की सक्रिय सहभागिता के लिए केन्द्रीय आयुष मंत्रालय और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा‘‘ (जीवन योग) प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है.

वीडियो ब्लॉगिंग के माध्यम से चुना जाएगा विजेता

पहले चरण में देश के भीतर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता से विजेता चुना जाएगा. इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्न देशों के बीच से किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा पर आधारित तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया #MyLifeMyYoga में अपलोड करना होगा. साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया. आयोजन के संबंध में जानकारी लेने के लिए innovate.mygov.in वेबसाइट देखा जा सकता है.

पढ़ें:-'गुरू तुझे सलाम' अभियान का शुभारंभ, मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने साझा की स्कूल लाइफ की यादें

ऑनलाइन सहभागिता की अपील
योग भारत की एक अमूल्य प्राचीन विद्या है. कोविड-19 संक्रमण में योग की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. सामान्य स्वास्थ्य और इम्युनिटी पावर बढ़ाने में योग का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. वैश्विक स्तर पर भी एक तनाव रिलीवर के रूप में योग की भूमिका स्वीकार की गई. ज्याद से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ टीव्ही चैनलों पर भी दैनिक ऑनलाइन सत्र चलाए जाएंगे. आयुष मंत्रालय ने सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए लोगों को पूरे परिवार के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन सहभागिता के लिए अपील की है.

रायपुर : कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 21 जून को छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसे साल डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा, जिसका थीम ‘‘योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली‘‘ रखा गया है.

21 जून की सुबह 7 बजे आम लोग अपने घरों से डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में पूरे विश्व के साथ शामिल हो सकेंगे. इस 45 मिनट के सामान्य योग प्रोटोकाल के तहत लोग शामिल होकर सामूहिक योग प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में समाज कल्याण संचालनालय द्वारा सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा भी प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन

छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने और सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखी जा सकती है. इस साल योग के प्रति जागरूकता और लोगों की सक्रिय सहभागिता के लिए केन्द्रीय आयुष मंत्रालय और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा‘‘ (जीवन योग) प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है.

वीडियो ब्लॉगिंग के माध्यम से चुना जाएगा विजेता

पहले चरण में देश के भीतर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता से विजेता चुना जाएगा. इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्न देशों के बीच से किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा पर आधारित तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया #MyLifeMyYoga में अपलोड करना होगा. साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया. आयोजन के संबंध में जानकारी लेने के लिए innovate.mygov.in वेबसाइट देखा जा सकता है.

पढ़ें:-'गुरू तुझे सलाम' अभियान का शुभारंभ, मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने साझा की स्कूल लाइफ की यादें

ऑनलाइन सहभागिता की अपील
योग भारत की एक अमूल्य प्राचीन विद्या है. कोविड-19 संक्रमण में योग की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. सामान्य स्वास्थ्य और इम्युनिटी पावर बढ़ाने में योग का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. वैश्विक स्तर पर भी एक तनाव रिलीवर के रूप में योग की भूमिका स्वीकार की गई. ज्याद से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ टीव्ही चैनलों पर भी दैनिक ऑनलाइन सत्र चलाए जाएंगे. आयुष मंत्रालय ने सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए लोगों को पूरे परिवार के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन सहभागिता के लिए अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.