ETV Bharat / state

Corona संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले 35 संक्रमित मरीज

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार बढ़ती (Increase cases ) नजर आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 35 नये मरीजों की पुष्टी (35 new patients found today) हुई.

35 infected patients found today
आज मिले 35 संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:33 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण(Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ (Increase cases ) ली है. सोमवार को प्रदेश में 35 नये मामलों की पुष्टी(35 new patients found today) हुई है. दरअसल, आज प्रदेश में 22 हज़ार 242 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona test) किया गया. जिसमें से 35 लोग संक्रमित मिले हैं. साथ ही पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.16 फीसद है. हालांकि प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नही हुई है. प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बतायी जा रही है. कबीरधाम, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है.

Raipur: 1 दिसंबर से होगी पैसेंजर ऑटो के कागजात चेकिंग की कर्रवाई, पुलिस ने दिये निर्देश

इन जिलों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • महासमुंद
  • मुंगेली
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • कोरिया
  • सरगुजा
  • बलरामपुर
  • कोंडागांव
  • सुकमा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

ये हैं वैक्सीनेशन का स्टेटस

वहीं, वैक्सीनेशन (vaccination) की बात की जाए तो प्रदेश में रविवार तक 2 करोड़ 55 लाख 43 हजार 784 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 98 लाख 28 हजार 044 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 39 लाख 10 हजार 391 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 68 लाख 89 हजार 930 है. वही दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 86 लाख 53 हजार 854 है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण(Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ (Increase cases ) ली है. सोमवार को प्रदेश में 35 नये मामलों की पुष्टी(35 new patients found today) हुई है. दरअसल, आज प्रदेश में 22 हज़ार 242 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona test) किया गया. जिसमें से 35 लोग संक्रमित मिले हैं. साथ ही पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.16 फीसद है. हालांकि प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नही हुई है. प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बतायी जा रही है. कबीरधाम, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है.

Raipur: 1 दिसंबर से होगी पैसेंजर ऑटो के कागजात चेकिंग की कर्रवाई, पुलिस ने दिये निर्देश

इन जिलों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • महासमुंद
  • मुंगेली
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • कोरिया
  • सरगुजा
  • बलरामपुर
  • कोंडागांव
  • सुकमा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

ये हैं वैक्सीनेशन का स्टेटस

वहीं, वैक्सीनेशन (vaccination) की बात की जाए तो प्रदेश में रविवार तक 2 करोड़ 55 लाख 43 हजार 784 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 98 लाख 28 हजार 044 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 39 लाख 10 हजार 391 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 68 लाख 89 हजार 930 है. वही दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 86 लाख 53 हजार 854 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.