रायपुर: दोस्ती ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है क्योंकि दोस्त जिंदगी को खुशनुमा बनाने के साथ-साथ हमारी जिंदगी के सुख और दुःख के साथी भी होते हैं. इस दुनिया में मां–बाप के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें हमें अपनेपन का एहसास होता है. इस बार 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2022 मनाया (Importance of International Friendship Day) जाएगा.
क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस: अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी. बता दें कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसकी याद और गम में उसके एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था. तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से इस दिवस को मनाने का प्रचलन चला आ रहा है. हर वर्ष दोस्ती के भाव को जिन्दा रखने के लिए एवं दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: National Cousins Day: जीवन के पहले दोस्तों को याद करने का दिन
कैसे मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस: इस दिन दोस्ती को यादगार बनाने के लिए दोस्त अपने साथियों के साथ बाहर घूमने जाते हैं. स्वादिष्ट खाना खाते हैं. एक दुसरे को उनकी पसंद का उपहार देते हैं. इस खास दिन पर एक-दूसरे को रंगीन दोस्ती के बैंड या रिबन और फूल देकर इस दिन को मनाते हैं. सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो लेकर शेयर कर बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती-यारी के इस दिन को खास तरीके से मानते हैं. सोशल मीडिया आने के बाद मित्रता दिवस और अधिक लोकप्रिय बन गया है.