रायपुर: बुधवार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष की नजरिये से बात करें तो साल 2025 छत्तीसगढ़ की राशि के नजरिये से तो ठीक रहने वाला है, लेकिन राजनीति की बात करें तो राजनीति में काफी कुछ बदलाव या उथल पुथल देखने को मिल सकता है. कुछ बड़े परिवर्तन हो सकते हैं. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर क्षेत्र में कुछ बड़ा हो सकता है. छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव साल 2024 में हो जाने थे लेकिन यह भी 6 महीने आगे चला गया. ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों की चाल की वजह से स्थानीय चुनाव 6 महीने आगे बढ़े.
''राजनीति के क्षेत्र मं होगा उथल पुथल'': ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का जन्म हुआ. छत्तीसगढ़ की राशि धनु है. इसी धनु राशि के नजरिए से 1 जनवरी 2025 को देखा जाए तो दशमाधिपति दसवें स्थान पर होंगे और साल की शुरुआत से ही बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के संकेत देखने को मिल सकते हैं. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का मानना है कि राज्य का संबंध राजा से होता है. साल की शुरुआत होते ही बड़े उथल-पुथल के संकेत दिखाई पड़ेंगे.
राजा के नजरिए से देखे तो राजा खूब मेहनत करने के मूड में होंगे लेकिन पता नहीं राजा को मौका मिलेगा या नहीं. क्योंकि ऐसा लगता है कि राजनीतिक असंतोष बढ़ता नजर आ रहा है. इसकी वजह कुछ भी हो सकती है. क्योंकि दशमाधि पति 12 वीं स्थान पर होंगे. यानी की धनु राशि से बुध 12वें स्थान पर होंगे. अगर इसे राज्य के नजरिये से देखा जाए तो कुछ अच्छे अवसर आएंगे. बड़े राजनीतिक परिवर्तनों में पूर्व के अनुभवी को डिप्लाय कर सकते हैं. - पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद, रायपुर
दक्षिण छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव: ज्योतिषी पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि राजनीतिक सरोकार बदले, कुछ नई नीतियां लाएं या फिर महंगाई कम हो, रोजगार बढ़े ऐसा कुछ हो सकता है. पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी कहते हैं कि कृषि की परिस्थितिया बेहतर हों जैसा कि सरकार कोशिश कर रही है. नक्सल क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो उसके लिए बहुत जरूरी है कि दक्षिण बस्तर को नक्सली मुक्त कराया जाए. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण छत्तीसगढ़ मैं भी विकास की असीम संभावनाएं देखने को मिलेगी.
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय नक्शे पर अपनी पहचान बना सकता है छत्तीसगढ़ के भाग्य के नजरिए से. छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों मैं बड़े परिवर्तन के योग बनते हैं क्योंकि दशम स्थान में केतु है और दशमाधिपति 12वीं स्थान पर हैं. नए वर्ष के पहले किरण से ही बड़े राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत हो जाएगी. - पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद, रायपुर
स्थानीय चुनाव पर ज्योतिष की राय: ज्योतिषी पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि स्थानीय चुनाव अपने निर्धारित समय से 6 महीने आगे चला गया है. कहीं ऐसा लगता है कि राजनीति और राजनीतिक लोग ये मानते थे कि इस वक्त इलेक्शन कराना उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा. ऐसा लगता है कि ग्रहों के कारण राजनेताओं का आत्मबल भी थोड़ा कमजोर हुआ है. इस लिहाज से कि वह बड़े एग्जामिनेशन के लिए तैयार नहीं हैं उनको प्रिपरेशन लीव चाहिए.
साल 2025 की कुंडली: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी कहते हैं कि नए साल की कुंडली 2025 में भी यही दिखाई पड़ता है. अब एक बड़ा परिवर्तन होगा 29 मार्च 2025 को जो काल पुरुष की दशमाधिपति शनि हैं वो मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ग्लोबल परिवर्तन देखें तो इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा. छत्तीसगढ़ में भी बड़े राजनीतिक परिवर्तनों की संभावना है. 29 मार्च से लेकर 18 मई 2025 तक मीन राशि में शनि और राहु होंगे. इसी समय छत्तीसगढ़ में खासकर बस्तर के इलाके में कुछ बड़ा होने की संभावना है.
नोट - यहां कही और लिखी गई बातें ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के निजी विचार हैं.