रायपुर: नया साल 2025 दस्तक देने को तैयार है. साल 2024 समाप्त होने जा रहा है. साल 2025 की शुरुआत से पहले वर्ष 2024 में साय कैबिनेट की अंतिम मीटिंग होने जा रही है.सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है जो की 30 दिसंबर को होने जा रही है. कैबिनेट की यह मीटिंग मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई है. इस बैठक में निकाय चुनाव पर अहम मंथन हो सकता है.
नगरीय निकाय चुनाव पर फैसला संभव: साल 2025 के जनवरी में नगरीय निकाय चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. साय कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर फैसला हो सकता है कि नगरीय निकाय चुनाव कब से शुरू होगा. नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर इस कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले की संभावना जताई जा रही है.
धान खरीदी पर होगी चर्चा: साय कैबिनेट की मीटिंग में धान खरीदी पर भी चर्चा की बात कही जा रही है. धान खरीदी के टारगेट और खरीदी से जुड़़ी सभी प्रक्रिया पर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. प्रदेश में विकास कार्यों के मुद्दे पर भी साय कैबिनेट में मंथन होगा. पीएम आवास योजना के अलावा महतारी वंदन योजना और अन्य कई मुद्दों पर भी मंथन की संभावना जताई जा रही है. नए साल में सरकार का क्या लक्ष्य होगा इन सब बातों को लेकर भी इस कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से सीएम साय मंथन कर सकते हैं.
इससे पहले सीएम साय ने जशपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि छत्तीसगढ़ में समय पर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. उसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बैलेट पेपर से प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराने के संकेत दिए. इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि साय कैबिनेट की मीटिंग में इस संदर्भ में चर्चा हो सकती है.