रायपुर: 2022 के शुरुआती महीने में कालसर्प योग भी बन रहा है. जोकि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि, राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. कन्या राशि काल पुरुष की छठवीं राशि मानी जाती है जोकि पृथ्वी तत्व की राशि कहलाती है. कन्या राशि के जातक दृढ़ता पूर्वक अपने काम को करते हैं और महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल होते हैं. उद्योग धंधों से जुड़े हुए होने के साथ ही भू-पालक होते हैं और इनके पास अच्छी खेती किसानी होती है. सफल व्यक्तित्व के माने जाते हैं. कन्या राशि के जातकों के लिए साल का शुरुआत अच्छी हो रही है.
दूल्हा- दुल्हन की रस्म: फूलों से सजी ट्रे में अंगूठी छिपाने की क्यों निभाई जाती है परंपरा
पांचवें घर में रहेंगे शनिदेव
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अरुणेश शर्मा ने बताया कि शनिदेव पांचवें घर में रहेंगे. जिससे कन्या राशि के जातकों को शिक्षा संतान प्राप्ति के साथ ही जीवन में सुरक्षा की स्थिति रहेगी. गुरु छठवें स्थान पर बैठकर कन्या राशि के जातकों के लिए खर्च बढ़ा सकते हैं. दिखावा करने से बचकर और सतर्क रहना होगा, संबंध अच्छे होंगे. रिश्तेदार बेहतर बनेंगे. कन्या राशि के जो जातक बाहर जाकर पढ़ाई और अपना कामकाज करना चाहते हैं उनके लिए यह वर्ष शुभ रहने वाला है. साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. वर्ष का मध्य सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना होगा और साल का उत्तरार्ध कन्या राशि के जातकों के लिए शुभता से भरा रहेगा.
सतर्क रहकर करें खर्च और निवेश
कन्या राशि के जातकों को उपाय के रूप में कुछ मंत्रों का जाप करना होगा. क्योंकि शनि और गुरु दोनों बड़े ग्रह साथ में हैं. गणेश जी के दर्शन करने होंगे. इसके लिए ओम गण गणपतये नमः का जाप करते रहना है. इस तरह मंत्रों का जाप करने से बुद्धदेव प्रसन्न होंगे. जीवन में शुभता बनी रहेगी और लक्ष्मी प्राप्त होगी ध्यान रखने वाली बात यह होगी कि खर्च और निवेश करते समय कन्या राशि के जातकों को इसके लिए सावधानीपूर्वक सतर्क रहकर खर्च और निवेश करना होगा, जिससे उनका यह साल अच्छा रहेगा.