रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगातार प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा है कि 'सरकार की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार रखें. लेकिन इसकी शुरुआत घर से करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि 'अगर कानून व्यवस्था को ही सही करने से काम हो जाता तो ऐसा दिन नहीं देखने को मिलता.'
गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि 'महिला सुरक्षा और कानून की स्थिति बरकरार रखना सरकार की जिम्मेदारी है. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 'अभिभावकों से इसके लिए वे आग्रह करते हैं, कि वे अपने घर परिवार में भी संस्कार और शिक्षा दें. कानून से ही सब कुछ संभव नहीं है. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित हैं, इसलिए ही महिला हेल्पलाइन शुरू की गई है'.