रायपुर: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं, जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये'
पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना संक्रमित, कांग्रेस भवन में हड़कंप
इससे पहले बीती रात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. पीएल पुनिया बीते शनिवार को किसान कानून के विरोध में वर्चुअल रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व मंच पर मौजूद थे. उनके बगल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई मंत्री बैठे हुए थे. वर्चुअल रैली से पहले पीएल पुनिया मरवाही उपचुनाव को लेकर हुई बैठक में भी शामिल हुए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई आ चुके हैं चपेट में
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई VVIP और VIP भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे सहित कई IAS और IPS कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि सभी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.