रायपुर : दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में सुरक्षा संबंधी हाई लेवल मीटिंग ली. बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी सहित आला अधिकारी और मंत्री मौजूद रहे.
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरसींवा विकासखंड के दोन्दकला में चल रही कार्यकर्ताओं की बैठक अधूरी छोड़ कर रायपुर वापस लौट आए.
बता दें कि, दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. हमले में भीमा मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन पीएसओ और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं.