रायपुर: जिले के उरकुरा स्थित पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसे में किसी भी जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल सका है.
हालांकि पहली नजर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग इतनी भयावह है कि दूर से ही धुएं का गुबार और आग की लपटे नजर आ रही हैं. आस-पास के इलाके में पूरा धुआं ही धुआं भर गया है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक और जूट का बैग बनाया जाता था. खमतराई थाना प्रभारी के मुताबिक उक्त फैक्ट्री 1 दिसंबर से बंद पड़ी है.
रायपुर पॉलीमर कंपनी में आग लगने की सूचना 3 बजे पुलिस मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. लेकिन अब तक पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास जारी है.