रायपुर: राजधानी के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में शनिवार को मीडियाकर्मी और उनके परिवारों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छोटी बीमारियों सहित कान, नाक, गला, और आंखों की जांच की गई.
मीडियाकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसमें सामान्यतौर पर सर्दी, जुखाम, बुखार, ब्लड प्रेशर की समस्या सामने आई है. मोतियाबिंद के कोई भी प्रकरण सामने नहीं आए. आंखों में ज्यादातर समस्याएं गर्मी के कारण एलर्जी से आंखों में जलन और खुजली जैसी समस्या देखी गई.
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आंबेडारे का कहना है कि मीडियाकर्मियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसके लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का दो दिवसीय आयोजन यहां पर किया जा रहा है. इस तरह की पहल हर साल की जाती है, जिससे मीडियाकर्मियों का स्वास्थ्य सही रहे.