धमतरी : पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिले में अपराधों के समीक्षक आंकड़े साझा किए. आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अपराधों में कमी आई है.
अपराध में 21.54 प्रतिशत की कमी :धमतरी एसपी ने कहा कि जिले के अपराधों की तुलना की जाए तो 2024 में 21.54 प्रतिशत केस में कमी आई है. महिला संबंधित अपराधों के 75 केस दर्ज हुए थे, जिसमें से 85 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. नक्सलियों के मामले में बेहतर कार्य हुए हैं. सालभर में दो नक्सली मारे गए, जबकि 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किए गए. सभी नक्सलियों में 5-5 लाख के इनाम थे.
साल 2023 के कुल 3021 केस की तुलना में साल 2024 में कुल 2370 केस दर्ज हुए हैं. साल 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 21.54 प्रतिशत की कमी आई है. भादवि/बीएनएस के वर्ष 2023 में 1914 केस दर्ज हुए ते. इसकी तुलना में साल 2024 में 1684 केस घटित हुए है, जिनमें 2297 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साल 2023 की तुलना में साल 2024 में दर्ज अपराधों में 12.01 फीसदी की कमी आई है : आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी
हत्या के मामले में 7.40 फीसदी की कमी : साल 2023 में हत्या के 27 केस और साल 2024 में 25 केस दर्ज हुए हैं. वर्ष 2023 की तुलना में 7.40 फीसदी की कमी आई है. इनमें सफलता 100 फीसदी मिली है. साथ ही 71 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. हत्या के प्रयास के वर्ष 2023 में 19 केस की तुलना में वर्ष 2024 में 14 केस घटित हुए हैं. वर्ष 2023 की तुलना में 26.31 फीसदी की कमी आई है. 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
महिला संबंधी क्राइम में आई कमी : साल 2023 में दुष्कर्म के 83 केस की तुलना में साल 2024 में 75 केस घटित हुए हैं. साल 2023 की तुलना में 9.63 फीसदी की कमी आई है. 75 केस में 85 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. साल 2023 में अपहरण के 68 केस में से 64 केस में दस्तयाब किया गया है. वहीं 2024 के 90 केस में से 77 केस में दस्तयाब किया गया है.
नक्सल विरोधी अभियानो में सफलता : साल 2024 में धमतरी जिले में दो नक्सली मारे गये, जबकि 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. वहीं साल 2024 में जले से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सुरक्षाबलों ने 3 विस्फोटक, 16 राउंड जिंदा कारतूस और 1 जीबीएल सेल बरामद किया है.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के नाम : सुरक्षाबलों ने मुठबेड़ में मंगल मरकाम उर्फ अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर और अरूण मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य को मार गिराया था. वहीं 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से हरेक नक्सली पर 5 लाख इनाम था. इनमें टिकेश वट्टी ग्राम एकावरी थाना बोरई जिला धमतरी, प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ग्राम गोना थाना शोभा जिला गरियाबंद और अजय मंडावी ग्राम नेलसोड़ थाना सिकसोड़ जिला कांकेर शामिल हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल एसपी मणीशंकर चंद्रा, डीएसपी भावेश साव, नेहा पवार, यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा भी मौजूद रहे.