जगदलपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 09 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा. एक निजी प्राइवेट फर्म नियोजक के लिए 07 कम्प्यूटर टीचर योग्यता पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, एमएससीआईटी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता पीजीडीसीए ,ग्रेजुएशन और हिन्दी अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी होना जरुरी है.जिसके लिए मासिक वेतन 8 हजार रुपए है.कम्प्यूटर टीचर डाटा ऑपरेटर की जॉब के लिए प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होना जरुरी है.
अनुभवियों को मिलेगी प्राथमिकता : इन पदों के लिए अनुभवी को प्राथमिकता मिलेगी साथ ही साथ कार्यक्षेत्र स्थल जगदलपुर के लिए भर्ती की जाएगी. इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है.यह आयोजन पूरी तरह से निशुल्क है.
सखी सेंटर के लिए वैकेंसी : महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सखी वन स्टाॅप सेंटर के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें केस वर्कर, बहुद्देशीय कार्यकर्ता, पैरालीगल कार्मिक, पैरा मेडिकल कार्मिक एवं सुरक्षा गार्ड के पदों पर महिला सेवा प्रदाताओं का चयन होगा. इन पदों के चयन के लिए 20 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन, अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय बलौदाबाजार में वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है.
सखी सेंटर से जुड़ी भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालयीन दिवसों में ऑफिस में उपस्थित होकर और जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बलौदाबाजार डाॅट जीओव्ही डाॅट इन www.balodabazar.gov.in या कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है.
बिना लिखित परीक्षा के इनकम टैक्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1 लाख 42 हजार मिलेगी सैलरी
बैंक में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन, नौकरी का सुनहरा मौका जानें न दें
अब 10वीं पास भी रेलवे में पा सकेंगे नौकरी, लेवल-1 पदों के लिए नियमों में बदलाव