रायपुर: राजधानी स्थित सीएम निवास में धूमधाम से हरेली तिहार मनाया गया. हरेली तिहार का शुभारंभ तुलसी पूजा से की गई. जिसमें सीएम भूपेश बघेल, पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, परिवार के सभी लोग और कैबिनेट के सभी मंत्री और कांग्रेस नेता के साथ कई लोग मौजूद रहे. तुलसी पूजा के बाद कृषि यंत्रों की पूजा की गई. हर बार की तरह इस बार भी हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में मनाया जा रहा है. हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के अनुसार सजाया गया है. पारंपरिक खेलों के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी जा रही है.
हरेली तिहार के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी शुभारंभ कर दिया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत सीएम भूपेश ने गेड़ी चढ़कर और भंवरा चलाकर किया. इस बार ओलंपिक में 16 खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य सहित कई छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने रहचुली का भी मजा लिया.
किसान अगर खुशहाल होगा तो तभी असल मायने में हरेली तिहार सार्थक होगा. हमारी सरकार लगातार किसानों को खुशहाल करने प्रयास कर रही है. हमारी नीति किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हैं. हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
पौधरोपण के साथ सेल्फी: सीएम भूपेश ने हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है. साथ ही पौधरोपण के साथ ली हुई फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने को भी कहा है.