रायपुर: देशभर में नए साल 2024 का जश्न मनाया जा रहा है. सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है.
सीएम साय ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि "आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये. आप नए जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें." सीएम साय ने अपने एक और ट्वीट में कहा, "आप सभी जनों के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है. इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी. आप सभी भाई-बहनों को साथ लेकर मैं और मेरी सरकार समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे."
-
नूतन वर्ष पर पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय और प्रण अंत्योदय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नया वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में नया उत्साह, नई उमंग के साथ ही सक्षम भविष्य की उम्मीदों पर खरे उतरने का सार्थक वर्ष साबित होगा। मेरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ नूतन वर्ष में विकास के प्रगति पथ पर अग्रणी भूमिका… pic.twitter.com/bwTG5GORDY
">नूतन वर्ष पर पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय और प्रण अंत्योदय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2024
नया वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में नया उत्साह, नई उमंग के साथ ही सक्षम भविष्य की उम्मीदों पर खरे उतरने का सार्थक वर्ष साबित होगा। मेरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ नूतन वर्ष में विकास के प्रगति पथ पर अग्रणी भूमिका… pic.twitter.com/bwTG5GORDYनूतन वर्ष पर पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय और प्रण अंत्योदय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2024
नया वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में नया उत्साह, नई उमंग के साथ ही सक्षम भविष्य की उम्मीदों पर खरे उतरने का सार्थक वर्ष साबित होगा। मेरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ नूतन वर्ष में विकास के प्रगति पथ पर अग्रणी भूमिका… pic.twitter.com/bwTG5GORDY
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई: प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लोगों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है."
-
आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Arun Sao (@ArunSao3) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के सपनो का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है।#HappyNewYear2024 pic.twitter.com/HoIhGDOLZZ
">आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Arun Sao (@ArunSao3) January 1, 2024
हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के सपनो का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है।#HappyNewYear2024 pic.twitter.com/HoIhGDOLZZआप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Arun Sao (@ArunSao3) January 1, 2024
हम आत्मनिर्भर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनेंगे व अपने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के सपनो का नया भारत बनायें, यही इस नववर्ष का संकल्प है।#HappyNewYear2024 pic.twitter.com/HoIhGDOLZZ
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ के नागरिको को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अपना और अपनों का ख़्याल रखें. एक-दूसरे से खूब प्यार करें, एक-दूसरे का सहारा बनें. नए संकल्प, नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें. जो बीत गया उससे सीख लें. सबको नए साल की बधाई. शुभकामनाएं."
-
अपना और अपनों का ख़्याल रखें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक-दूसरे से खूब प्यार करें, एक-दूसरे का सहारा बनें.
नए संकल्प, नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें.
जो बीत गया उससे सीख लें.
सबको नए साल की बधाई. शुभकामनाएँ.🎉🎊#HappyNewYear pic.twitter.com/x7XQRQlwoG
">अपना और अपनों का ख़्याल रखें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2023
एक-दूसरे से खूब प्यार करें, एक-दूसरे का सहारा बनें.
नए संकल्प, नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें.
जो बीत गया उससे सीख लें.
सबको नए साल की बधाई. शुभकामनाएँ.🎉🎊#HappyNewYear pic.twitter.com/x7XQRQlwoGअपना और अपनों का ख़्याल रखें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2023
एक-दूसरे से खूब प्यार करें, एक-दूसरे का सहारा बनें.
नए संकल्प, नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें.
जो बीत गया उससे सीख लें.
सबको नए साल की बधाई. शुभकामनाएँ.🎉🎊#HappyNewYear pic.twitter.com/x7XQRQlwoG
मंत्री ओपी चौधरी ने भी दी बधाई: कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी को 1 जनवरी 2024 के सूर्योदय के साथ अंग्रेजी नववर्ष की अनंत शुभकामनायें और ढेर सारी बधाइयां! यह नया वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये, आप सभी का मंगल हो और हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में जुटकर नव ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ प्रदेश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, ऐसी कामना है."
-
आप सभी को 1 जनवरी 2024 के सूर्योदय के साथ अंग्रेजी नववर्ष की अनंत शुभकामनायें और ढेर सारी बधाइयाँ!
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह नया वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये, आप सभी का मंगल हो और हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में जुटकर नव ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ प्रदेश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए… pic.twitter.com/2kjFqtqRer
">आप सभी को 1 जनवरी 2024 के सूर्योदय के साथ अंग्रेजी नववर्ष की अनंत शुभकामनायें और ढेर सारी बधाइयाँ!
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 1, 2024
यह नया वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये, आप सभी का मंगल हो और हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में जुटकर नव ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ प्रदेश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए… pic.twitter.com/2kjFqtqRerआप सभी को 1 जनवरी 2024 के सूर्योदय के साथ अंग्रेजी नववर्ष की अनंत शुभकामनायें और ढेर सारी बधाइयाँ!
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 1, 2024
यह नया वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये, आप सभी का मंगल हो और हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में जुटकर नव ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ प्रदेश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए… pic.twitter.com/2kjFqtqRer
नेता प्रतिपक्ष महंत ने दी शुभकामनाएं: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आप समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि, आनंद एवं उल्लास से परिपूर्ण करें। ईश्वर से कामना नवीन ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करें."
-
आप समस्त प्रदेशवासियो को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि, आनंद एवं उल्लास से परिपूर्ण करें।
ईश्वर से कामना नवीन ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करें। #नववर्ष_2024 #HappyNewYear2024 pic.twitter.com/hGwSGSePPH
">आप समस्त प्रदेशवासियो को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) January 1, 2024
यह वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि, आनंद एवं उल्लास से परिपूर्ण करें।
ईश्वर से कामना नवीन ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करें। #नववर्ष_2024 #HappyNewYear2024 pic.twitter.com/hGwSGSePPHआप समस्त प्रदेशवासियो को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) January 1, 2024
यह वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि, आनंद एवं उल्लास से परिपूर्ण करें।
ईश्वर से कामना नवीन ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य एवं उपलब्धियों को हासिल करें। #नववर्ष_2024 #HappyNewYear2024 pic.twitter.com/hGwSGSePPH