रायपुर: भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों वाले राज्यों में पड़ रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड पर रही है. छत्तीसगढ़ में भी अब सर्दी ने पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है. बीते दिनों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों के ठंड में भी इजाफा हुआ है. अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 72 घंटे के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. जिससे सर्दी से राहत मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ में ठंड का रुख बदलेगा: मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की तरफ से न्यूनतम तापमान में इजाफे को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकेगी. अभी बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सर्दी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आने वाले तीन चार दिनों के बाद प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. जिससे लोगों को प्रचंड ठंड से राहत मिलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में छाए रहेंगे बादल: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में तीन-चार दिनों के बाद हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. बुधवार को बलरामपुर रामानुजगंज में 5.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यह छत्तीसगढ़ का सबसे सर्द जिला था. इसके बाद सरगुजा सबसे ठंडा जिला रहा यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. उसके बाद कोरिया सबसे सर्द जिला रहा यहां 6.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद सूरजपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया.
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है. अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. जिसकी वजह से फिर एक बार ठंड में कमी आएगी.-गायत्रीवाणी कांचीभोटला,मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि न्यूनतम तापमान में यह वृद्धि क्रमिक रूप से देखने को मिलेगी. आने वाले चार पांच दिनों के बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान
- कोरबा में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
- दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
- बालोद में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
- राजनादगांव में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- कांकेर में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- बस्तर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- बीजापुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- दंतेवाड़ा में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- मुंगेली में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.