रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने 108 संजीवनी एंबुलेंस के लिए जीवीके कंपनी का 45 दिनों का अनुबंध बढ़ा दिया है. अनुबंध बढ़ जाने के बाद अब GVK कंपनी 45 दिनों तक प्रदेश में एंबुलेंस सेवा देगी.
14 अक्टूबर को GVK कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद विभाग ने प्रदेश में एंबुलेंस सेवा के लिए जय अंबे नाम के एक कंपनी को टेंडर दिया था, लेकिन कंपनी ने टेंडर जारी होने के बाद भी सेवा शुरू नहीं की, जिसके बाद विभाग ने पुरानी कंपनी GVK का 45 दिनों के लिए अनुबंध बढ़ा दिया है.
पढ़ें : जशपुर: हॉकी और बॉल से मिलेगा जिंदगी का 'गोल'
इधर, संजीवनी एंबुलेंस के लिए GVK का टेंडर खत्म होने के बाद प्रबंधन ने इससे जुड़े सभी कर्मचारियों को काम से हटाने का पत्र भी जारी कर दिया है. कंपनी से जारी पत्र के मुताबिक 30 नवंबर के बाद एंबुलेंस चालक अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे.