रायपुर: कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर के दिग्गज कांग्रेस नेता रायपुर पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सभी नेताओं का स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता मीरा कुमार, पी चिदंबरम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं का विशेष तरह का हार पहना कर स्वागत किया. यह हार नेताओं के बीच आर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर पधार रहे सभी अतिथियों का हम सब स्वागत करते हैं.''
-
कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे।#CongressPlenary pic.twitter.com/b6m7W7Uxh8
">कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023
हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे।#CongressPlenary pic.twitter.com/b6m7W7Uxh8कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023
हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे।#CongressPlenary pic.twitter.com/b6m7W7Uxh8
"महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं": कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि "कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं. जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं. हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे."
-
रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/3jWoRoColR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/3jWoRoColR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2023रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/3jWoRoColR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2023
अशोक गहलोत ने यह कहा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टीयरिंग कमेटी की फोटो शेयर कर लिखा कि "रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में."
"कांग्रेस अधिवेशन की देश में अहम जगह": कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ''कांग्रेस अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां जो प्रस्ताव पारित होंगे, जो संदेश जाएगा. उसे कांग्रेस के हर नेता कार्यकर्ता तक पहुंचाने का काम हम करेंगे. 2024 के लिए एनडीए की सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू हो गया है.''
यह भी पढ़ें: Congress Plenary Session 2023 कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
"कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है": कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ''वे कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है. हम सच्चाई के साथ हैं. सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ेंगे. हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं.''