रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके का ट्विटर एकाउंट फिर से शुरू हो गया है. राज्यपाल उइके का ट्विटर एकाउंट साइबर बदमाशों ने हैक कर लिया था. तकनीकी टीम को एकाउंट रिस्टोर करने में तीन दिन लगे हैं. जिसके बाद राज्यपाल के ट्विटर एकाउंट का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है. अज्ञात साइबर बदमाशों ने महामहिम के अकाउंट को लगातार दो बार हैक कर लिया था. महामहिम के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर लगते ही सोशल मीडिया हैंडल करने वाली तकनीकी टीम में हड़कंप मच गई थी. राज्यपाल के अकाउंट फेक होने के बाद राज भवन के अधिकारियों ने साइबर हमले की शिकायत पुलिस से की थी. इतना ही नहीं बल्कि राज्यपाल के सचिव ने एसएसपी को पत्र भेज कर लिखित शिकायत की थी.
कब हुआ एकाउंट हैक:दरअसल राज्यपाल अनुसुईया उइके के ट्विटर अकाउंट से आखिरी ट्वीट 17 मई को हुआ था. इसके बाद 19 मई की सुबह उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. राजभवन के अधिकारियों को ट्विटर एकाउंट हैक होने की भनक लगते ही हड़कंप मच गया. राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित एक ट्वीट पर जवाब दिया गया. जिसमें लिखा था कि यह एक बड़ा समाचार. उसके बाद दर्जन भर से अधिक बार यही वाक्य घुमा फिराकर लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
साइबर सेल जांच में जुटी :राज्यपाल के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट हैक होने के बाद राजभवन के सचिव ने पत्र लिखकर एसएसपी से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच में जुटी. साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि "महामहिम राज्यपाल का ट्विटर एकाउंट 19 मई को हैक हो गया था. शिकायत मिलते ही हमारी तकनीकी टीम सुधारने में जुटी. इसके साथ ही हमारी दूसरी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है."
ये भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट नहीं हो सका एक्टिव जानिए वजह ?
राजभवन ने ट्विटर अकाउंट रिस्टोर होने की सूचना दी: राजभवन की ओर से बताया गया कि महामहिम अनुसुईया उइके का टि्वटर अकाउंट का संचालन पुनः प्रारंभ हो गया है. 19 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. जिसे बहाल कर लिया गया है. आज से इस में राज्यपाल उइके ने ट्विटर अकाउंट (@governorCG) में पोस्ट ट्वीट करना शुरू कर दिया है.