रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को तबादलों का दिन रहा. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले पूरे दिनभर तबादला सूची जारी होती रही. राज्य शासन ने फिर एक बार आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है, तो वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
सरकार की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश में 7 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें शम्मी आबिदी, हिमशिखर गुप्ता, भीम सिंह, विपिन मांझी, सुधाकर खलखो, राजेन्द्र कुमार कटारा, इफ्फत आरा और अमृत विकास टोप्नो शामिल हैं.
इन IAS को अतिरिक्त प्रभार
वहीं जिन 4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं उनमें महादेव कावरे, शारदा वर्मा, भोस्कर विलास संदीपनी हैं. IAS अधिकारियों के बाद सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया है. जिला पंचायत बालोद के सीईओ को संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. दंतेवाड़ा में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ प्रेम कुमार पटेल को सीईओ जिला पंचायत नारायणपुर पदस्थ किया गया है. हरिकृष्ण शर्मा को प्रबंधक छग राज्य आपूर्ति निगम रायपुर से सीईओ जिला पंचायत मुगेली बनाया गया है. लोकेश कुमार सीईओ जिला पंचायत मुंगेली से बालोद जिला पंचायत और खगेश्वर सिंह मंडावी को अपर कलेक्टर सरगुजा से सीईओ जिला पंचायत जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
इतने दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश
इसके अलावा सरकार ने भारी संख्यां में राजस्व निरीक्षकों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण कर दिया है. आदेश तिथि के 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. निर्धारित समय अवधि में कार्यभार नहीं संभालने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
15 दिन के अंदर कर सकते हैं आपत्ति
संबंधित कर्मचारी को अगर स्थानांतरण आदेश से किसी तरह की शिकायत हो तो वो 15 दिन के भीतर अपील कर सकते हैं. अपील करने के लिए कर्मचारी गठित वरिष्ठ सचिव समिति के संयोजक और सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को आपत्ति दे सकते हैं.