ETV Bharat / state

रायपुर: धान खरीदी में किसान से हेराफेरी, समिति के कर्मचारियों पर लगा आरोप - हेराफेरी

राजधानी रायपुर के चम्पारण गांव में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से हेराफेरी का मामला सामने आया है.

किसानों के धान खरीदी के रकम में हुई हेराफेरी
किसानों के धान खरीदी के रकम में हुई हेराफेरी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:08 PM IST

रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्पारण गांव में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

धान खरीदी में किसानों से हेराफेरी
चम्पारण के किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर मंडी में धान बेचा गया था. इस दौरान निर्धारित मूल्य की रसीद न लिखकर हेराफेरी की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक किसान ने अपने बेचे गए धान का हिसाब किया, उसमें एक हजार हिसाब से कम जोड़ा गया.

रसीद में काट कर निर्धारित रकम लिखी गई
मामले की जांच के दौरान जब अधिकारी ने पता किया तो यह खुलासा हुआ है कि निर्धारित रकम को काट कर लिखा गया है. साथ ही उसी परिवार का और धान बेचे जाने का हिसाब किसान ने अपनी रसीद में जोड़ा तो तीन हजार रुपये की कमी का पता चला.

हेराफेरी को सुधारने करने की बात कही
इसके बाद इस मामले की जानकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक मनोज कुमार साहू से किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए जल्दबाजी में गलती होना बताया. उन्होंने इसे सुधारने की बात कही.

रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्पारण गांव में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

धान खरीदी में किसानों से हेराफेरी
चम्पारण के किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर मंडी में धान बेचा गया था. इस दौरान निर्धारित मूल्य की रसीद न लिखकर हेराफेरी की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक किसान ने अपने बेचे गए धान का हिसाब किया, उसमें एक हजार हिसाब से कम जोड़ा गया.

रसीद में काट कर निर्धारित रकम लिखी गई
मामले की जांच के दौरान जब अधिकारी ने पता किया तो यह खुलासा हुआ है कि निर्धारित रकम को काट कर लिखा गया है. साथ ही उसी परिवार का और धान बेचे जाने का हिसाब किसान ने अपनी रसीद में जोड़ा तो तीन हजार रुपये की कमी का पता चला.

हेराफेरी को सुधारने करने की बात कही
इसके बाद इस मामले की जानकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक मनोज कुमार साहू से किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए जल्दबाजी में गलती होना बताया. उन्होंने इसे सुधारने की बात कही.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग-हेराफेरी एंकर---अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चम्पारण के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसा नो से हेराफेरी का मामला सामने आया है। जहां चम्पारण के किसान द्वारा समर्थन मूल्य मंडी में धान बेचे जाने में धान खरीदी किया पर उसका निर्धारित मूल्य रसीद न लिखकर हेराफेरी किया गया । यह मामला तब उजागर हुआ जब एक किसान ने अपने बेचे गए धान का हिसाब किया उसमे एक हजार हिसाब से कम जोड़ा गया । जिसकी जांच के लिये मंडी में अधिकारी से किया तो रसीद में काट कर निर्धारित रकम लिखा गया। साथ ही उसी परिवार का और धान बेचे किसान ने अपनी रसीद में जोड़ा तीन हजार कम आया जिसकी शिकायत गोबरा नवापारा के नायब तहसीलदार को किया । वही इस बात की जानकारी समर्थन मूल्य धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबधक मनोज कुमार साहू से जाना तो गोलमोल जवाब देते जल्दबाजी में गलती होना कहा....और रकम सुधार करने की बात कही....आपको बता दे कि किसानों द्वारा शिकायत पर दोनों किसानों का भुगतान राशि सुधार कर भेजा गया ....पर इसमें और आशंका और जाहिर कर सकता है मंडी में आने वाले किसानों के रसीद में हेराफेरी कर रुपये निकासी किये जाने में कोई अश्मन्जस की बात नही है बाइट 01 शोभा राम साहू पीड़ित किसान बाइट 02 मनोज कुमार साहू समिति प्रभारी प्रबंधक चंपारणBody:.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.