रायपुर: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले फ्लाइटों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट से पिछले 1 हफ्ते में 400 से अधिक फ्लाइटों ने उड़ान भरा है. पिक सीजन और फ्लाइटों में यात्रियों का दबाव बढ़ने से फ्लाइट टिकट के रेट भी डेढ़ गुना तक बढ़ गये हैं. रायपुर से चलने वाली 35 से अधिक ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्री फ्लाइट और बसों की तरफ से रूख कर रहे (Flight ticket prices increased due to train cancellation ) हैं. हर हफ्ते रायपुर एयरपोर्ट से 45 हजार से अधिक यात्री आवागमन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर कटनी रेलमार्ग में ट्रेनों के संचालन की मांग तेज, छोटे स्टेशनों के यात्री और व्यापारियों का हाल बेहाल
ट्रेन कैंसिल होने से लोग कर रहे फ्लाइट से यात्रा: व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने ईटीवी भारत को बताया कि, " मई और जून माह पीक सीजन रहता है. मई और जून के समय गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से हिलस्टेशन या बाहर घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय रहता है. इस कारण अभी फ्लाइटों में अधिक भीड़ देखने को मिल रहा है. इसके अलावा रायपुर से 35 से अधिक ट्रेनें अभी रद्द हुई है, जिस वजह से भी फ्लाइटों में अभी ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को मिल रहा है. एसी 1 और एसी 2 के यात्री ट्रेनें रद्द होने के बाद फ्लाइट की तरफ रूख कर रहे हैं."
जून माह शुरू होते ही 90 फीसद सीट फूल: व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि, " पीक सीजन होने की वजह से जून माह में रायपुर से उड़ान भरने वाली 90 फीसद सीट पहले से फूल हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो रायपुर एयरपोर्ट से 1 दिन में 55 से अधिक लाइटों का आवागमन हो रहा है, जिसमें हजारों यात्री एक दिन में आवागमन कर रहे हैं. 1 हफ्ते में 400 से अधिक फ्लाइटों का आवागमन रायपुर से हो रहा है, जिसमें 45 हजार से अधिक यात्री आवागमन कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: UPSC result 2021: यूपीएससी परीक्षा में इस बार कैसे दिखा छत्तीसगढ़िया दम, जानिए यहां !
पीक सीजन खत्म होते ही कम हो जाएगा रेट: व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि, " पीक सीजन होने की वजह से हर साल मई और जून में फ्लाइट टिकट के दाम 10 से 15 फीसद तक बढ़ जाते हैं. इसके अलावा ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से फ्लाइटों की तरफ यात्री शिफ्ट हुए हैं. इससे फ्लाइटों में यात्रियों का दबाव बढ़ा है. इस बार रेट भी ज्यादा बढ़ते नजर आ रहे हैं. 20 जून के बाद बारिश शुरू हो जाता है.धीरे-धीरे सीजन थोड़ा डाउन हो जाता है, जिससे यात्रियों की संख्या कम होती है. यात्रियों की संख्या कम होने से किराया भी कम हो जाता है."
समर वेकेशन के कारण बढ़ते हैं डिमांड: कीर्ति व्यास ने बताया कि, " समर सीजन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लिए बहुत ज्यादा बुकिंग मिलती है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में हवाई यात्री बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अन्य शहरों के माध्यम से विदेश यात्रा भी कर रहे हैं. समर वेकेशन के कारण यात्रियों की संख्या मई और जून में हर साल अधिक रहती है. इस कारण मई और जून में फ्लाइट टिकट के रेट भी 10 से 15 फीसद तक बढ़ जाते हैं."
रायपुर से प्रमुख शहरों के लिए किराया
- रायपुर से बंगलोर: 9 से 11 हजार रुपये
- रायपुर से दिल्ली: 6500 से 8 हजार रुपये
- रायपुर से मुम्बई:7 से 8 हजार रुपये
- रायपुर से कोलकाता:8 से 9 हजार रुपये
- रायपुर से चेन्नई: 6500 से 7 हजार रुपये
- रायपुर से वाया दिल्ली से देहरादून: 8 से 15 हजार रुपये
- रायपुर से वाया दिल्ली से श्रीनगर: 9 से 19 हजार रुपये
- रायपुर से वाया मुम्बई से गोवा: 7 से 16 हजार रुपये