रायपुर: छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर जल्द ही सस्पेंस खत्म होने वाला है. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि रविवार को बीजेपी के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा होगी उसके बाद सीएम के नाम का ऐलान पार्टी करेगी. पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम सभी विधायकों से सीएम पद को लेकर चर्चा करने वाले हैं.
कल बीजेपी विधायक दल की बैठक: बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे. प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक की रणनीति में जिस तरह से ओम माथुर ने काम किया उसी का नतीजा है कि पार्टी आज 54 सीटों पर जीतकर सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी विधायक की बैठक में मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम को लेकर फंसा पेंच सुलझा लिया जाएगा. 3 दिसंबर को आए नतीजे के बाद से अभी तक बीजेपी सीएम के नाम को लेकर एकमत नहीं हो पाई है.
जल्द होगा सीएम के नाम का ऐलान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर जनता को धन्यवाद भी दिया. साव ने कहा कि ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय प्रदेश की जनता को जाता है. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह से प्रचार की कमान संभाली उससे ये ऐतिहासिक जीत बीजेपी को मिली. अरुण साव ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पद के नाम का ऐलान पार्टी आलाकमान कर देगी. सीएम पद के नाम को लेकर फंसे पेंच की वजह से कांग्रेस ने भी बीजेपी पर तंज कसा था.